
Modern Silver Bangle Design: त्यौहारों में महिलाएं खूब साज-श्रृंगार कर जूलरी पहनती हैं, ये ट्रेंड हमेशा से रहा है। जहां सदियों से गोल्ड जूलरी को रॉयल और क्लासी माना जाता है, वहीं सिल्वर बैंगल्स को अपने खूबसूरत डिजाइन और किफायती कीमत के लिए महिलाओं की पसंद बनी है। चूंकि अब सोने के भाव एक लाख के पास पहुंच गया है, तो इस वक्त त्यौहारों में बहू-बेटियों को सोने के गिफ्ट देना बजट के बाहर हो सकता है। ऐसे में आप इस बार चांदी के खूबसूरत कड़े अपनी बहू-बेटियों को दे सकती हैं। चांदी के ये खूबसूरत कंगन और कड़े ना उनके एथनिक आउटफिट को ग्रेसफुल और स्टाइलिश लुक देंगे, बल्कि वेस्टर्न आउटफिट के साथ ये फ्यूजन और क्लासी लगेंगे। तो चलिए अगर आपने भी अपनी लाडली बहू और बेटी को गिफ्ट देने का मन बना लिया है, तो चलिए देखते हैं सिल्वर बैंगल के कुछ फैंसी और बेहतरीन डिजाइन।
त्यौहारों पर अगर आपको रॉयल और ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो आप इस तरह के बोल्ड और सिल्वर कड़ा पहन क्लासी लग सकती हैं। चौड़ी डिजाइन, बारीक कारीगरी से बनें ये खूबसूरत कड़े हाथों की सुंदरता बढ़ाते हैं। साड़ी, लहंगे और स्कर्ट के साथ इस तरह के कड़े बहुत क्लासी लगते हैं।
इसे भी पढ़ें- नहीं लगेगा भारी, नवरात्रि-दिवाली के लिए चुनें ट्रेंडी मिनिमल नेकलेस
सिल्वर बैंगल्स में आजकल स्क्वायर शेप में कड़े काफी ज्यादा ट्रेंड में है। ये मॉडर्न टट के साथ लड़कियों के भी काफी पसंद किया जाता है। स्क्वायर शेप का ये कड़ा हाथों को न सिर्फ स्टाइलिश लुक देता है, बल्की सिंपल कपड़ों को भी फैशनेबल टच देता है।
अगर आप अपनी जूलरी कलेक्शन में थोड़ा अगर और हटके डिजाइन चाहती हैं, तो ये ट्राइबल पैटर्न का कड़ा आपके लिए बेस्ट हो सकता है। इनकी डिटेलिंग, डिजाइन, लोकल क्राफ्ट आर्टवर्क से इंस्पायर्ड होती है, जिससे ये और ज्यादा क्लासी लगती है। साथ ही ये एथनिक लुक को और ज्यादा अट्रैक्टिव लुक देते हैं।
इसे भी पढ़ें- सोना-चांदी नहीं, नवरात्रि में पहनें ट्रेंडी टेसल जूलरी की फैंसी डिजाइन
सिंपल सोबर लुक के लिए इस तरह के पतले सिल्वर बैंगल बहुत शानदार है, इसमें स्टोन और कुंदन का बेहतरीन काम इसकी सुंदरता को बढ़ा रहा है। बैंगल्स के ये डिजाइन पतले होते हैं और त्योहारों में देने लेने के लिए बेस्ट गिफ्ट हो सकते हैं। साथ ही ये हर आउटफिट के साथ आसानी से मैच हो सकते हैं और पहनने के बाद क्लासी भी लगते हैं।