
Chandbali Earrings Designs: नवरात्रि का त्योहार आते ही डांडिया नाइट्स की रौनक हर जगह देखने को मिलती है। रंग-बिरंगे लहंगे, झिलमिलाती ज्वेलरी और डांडिया की धुन, यह कॉम्बिनेशन हर किसी को मेसमराइज कर देता है। अगर आप इस बार डांडिया नाइट में भीड़ से अलग दिखना चाहती हैं तो अपने लहंगे के साथ चांदबाली इयररिंग्स जरूर पहनें। ये न केवल आपके ट्रेडिशनल लुक को और खूबसूरत बनाएंगी, बल्कि आपका बजट भी बिगाड़े बिना आपको स्टाइलिश दिखाएंगी। तो चलिए दिखाते हैं, आपको कुछ चांदबाली डिजाइंस जिसे आप फ्लिपकार्ट,अमेजन या फिर मिशो से ऑर्डर करके मंगा सकती हैं, वो भी कम कीमत में।
इस तस्वीर में दिख रही दोनों चांदबाली इयररिंग्स अपने आप में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं। बाईं ओर की चांदबाली गोल्डन बेस पर बारीक नक्काशी और सफेद मोतियों की सजावट के साथ बनाई गई है, जो इसे रॉयल और ट्रेडिशनल लुक देती है। वहीं, दाईं ओर की चांदबाली मल्टीकलर स्टोन और मोतियों से सजी हुई है, जो किसी भी एथनिक आउटफिट को और ज्यादा ग्रेसफुल और अट्रैक्टिव बना देती है। दोनों डिजाइन डांडिया नाइट, शादी या किसी भी त्योहार पर लहंगे और साड़ी के साथ पहनकर लुक को और भी स्टनिंग बना सकते हैं।
इस तस्वीर में दिखाई गई दोनों चांदबाली इयररिंग्स अपने आप में बेहद खास और आकर्षक हैं। बाईं ओर की चांदबाली ट्रेडिशनल गोल्डन टच में बनी है, जिस पर बारीक नक्काशी और नीचे मोती की लटकनें इसे रॉयल और एथनिक अंदाज देती हैं। वहीं, दाईं ओर की चांदबाली आधुनिक और एलीगेंट लुक के लिए परफेक्ट है, जिसमें सुनहरी डिजाइन के साथ सफेद मोतियों की कई परतें जुड़ी हुई हैं। दोनों ही चांदबाली को फेस्टिव और शादी के लहंगे के साथ पहना जा सकता है।
इसे भी पढ़ें: वेस्टर्न आउटफिट में चाहिए हटके लुक? ट्राई करें फ्लावर इयररिंग के फैंसी डिजाइन
इसे भी पढ़ें: गरबा नाइट 2025 के लिए 6 ट्रेंडी ऑक्सिडाइज्ड रिंग्स, जो बढ़ाएंगी आपके हाथों की शान