डांडिया में लहंगे संग जोड़ें चांदबाली, स्टनिंग लुक के साथ होगी बजट फ्रेंडली

Published : Sep 06, 2025, 04:49 PM IST
chandbali earrings designs

सार

Earrings Designs For Dandiya Night: नवरात्रि में इस बार अगर आपको भी गरबा या डांडिया खेलने जाना है और लहंगे के साथ खूबसूरत इयररिंग्स की तलाश में हैं, तो चांदबाली परफेक्ट ऑप्शन है। यहां कुछ डिजाइंस देख कर अपने लिए चुन सकती हैं। 

Chandbali Earrings Designs: नवरात्रि का त्योहार आते ही डांडिया नाइट्स की रौनक हर जगह देखने को मिलती है। रंग-बिरंगे लहंगे, झिलमिलाती ज्वेलरी और डांडिया की धुन, यह कॉम्बिनेशन हर किसी को मेसमराइज कर देता है। अगर आप इस बार डांडिया नाइट में भीड़ से अलग दिखना चाहती हैं तो अपने लहंगे के साथ चांदबाली इयररिंग्स जरूर पहनें। ये न केवल आपके ट्रेडिशनल लुक को और खूबसूरत बनाएंगी, बल्कि आपका बजट भी बिगाड़े बिना आपको स्टाइलिश दिखाएंगी। तो चलिए दिखाते हैं, आपको कुछ चांदबाली डिजाइंस जिसे आप फ्लिपकार्ट,अमेजन या फिर मिशो से ऑर्डर करके मंगा सकती हैं, वो भी कम कीमत में।

यू शेप चांदबाली डिजाइंस

इस तस्वीर में दिख रही दोनों चांदबाली इयररिंग्स अपने आप में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश हैं। बाईं ओर की चांदबाली गोल्डन बेस पर बारीक नक्काशी और सफेद मोतियों की सजावट के साथ बनाई गई है, जो इसे रॉयल और ट्रेडिशनल लुक देती है। वहीं, दाईं ओर की चांदबाली मल्टीकलर स्टोन और मोतियों से सजी हुई है, जो किसी भी एथनिक आउटफिट को और ज्यादा ग्रेसफुल और अट्रैक्टिव बना देती है। दोनों डिजाइन डांडिया नाइट, शादी या किसी भी त्योहार पर लहंगे और साड़ी के साथ पहनकर लुक को और भी स्टनिंग बना सकते हैं।

पर्ल चांदबाली डिजाइंस

इस तस्वीर में दिखाई गई दोनों चांदबाली इयररिंग्स अपने आप में बेहद खास और आकर्षक हैं। बाईं ओर की चांदबाली ट्रेडिशनल गोल्डन टच में बनी है, जिस पर बारीक नक्काशी और नीचे मोती की लटकनें इसे रॉयल और एथनिक अंदाज देती हैं। वहीं, दाईं ओर की चांदबाली आधुनिक और एलीगेंट लुक के लिए परफेक्ट है, जिसमें सुनहरी डिजाइन के साथ सफेद मोतियों की कई परतें जुड़ी हुई हैं। दोनों ही चांदबाली को फेस्टिव और शादी के लहंगे के साथ पहना जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: वेस्टर्न आउटफिट में चाहिए हटके लुक? ट्राई करें फ्लावर इयररिंग के फैंसी डिजाइन

क्यों चुनें चांदबाली इयररिंग्स?

  • हर लहंगे पर परफेक्ट मैच – चाहे आपका लहंगा रेशम, नेट या मिरर वर्क वाला हो, चांदबाली हर आउटफिट के साथ शानदार लगती है।
  • स्टनिंग लेकिन बजट-फ्रेंडली – इनका डिजाइन बहुत रिच और ग्रेसफुल होता है, लेकिन मार्केट में ये आसानी से अफोर्डेबल रेंज में मिल जाती हैं।

स्टाइलिंग टिप्स

  • अगर आपका लहंगा हैवी वर्क वाला है तो हल्की वर्क की चांदबाली पहनें ताकि लुक बैलेंस्ड लगे।
  • सिंपल लहंगे के साथ हैवी डिजाइन वाली चांदबाली आपके पूरे लुक को ग्रेस देगी।

इसे भी पढ़ें: गरबा नाइट 2025 के लिए 6 ट्रेंडी ऑक्सिडाइज्ड रिंग्स, जो बढ़ाएंगी आपके हाथों की शान

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सिल्वर पर सोने का पानी, 5K में बनवाएं माधुरी दीक्षित जैसी 6 इयररिंग्स
Mangalsutra Pendant: चेन-माला संग पहनें 2K वाले सिल्वर लॉकेट