Stylish Flower Earrings for Western Wear: आज के टाइम फैशन इंडस्ट्री बूम पर है, हर महिलाएं ओकेजन के हिसाब से आउटफिट और कपडे के हिसाब से जूलरी चूज करती है। ऐसे में हम फ्लावर पैटर्न में इयररिंग के कुछ डिजाइन लाए हैं, जो काफी फैंसी है।
Flower Earring Design for Western Outfits: आजकल की लड़कियां आउटफिट के हिसाब से जूलरी चूनती हैं। ऑफिस वियर में वेस्टर्न कपड़ों के लिए स्टाइलिश और हटके एक्सेसरीज चुनना हर लड़की को पसंद होता है। आजकल मार्केट में फ्लावर इयररिंग्स का क्रेज फैशन वर्ल्ड में बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। ये इयररिंग न सिर्फ आपके लुक को क्लासी और ट्रेंडी बनाता है, बल्कि आउटफिट के साथ फ्रेश और एलिगेंट टच भी देता है। जींस-टॉप हो या ड्रेस या फिर पार्टी वियर आउटफिट, कपड़े के हिसाब से फ्लावर इयररिंग्स आपके हर मौके के लिए परफेक्ट है। यहां हम फ्लावर इयररिंग के कुछ डिजाइन शेयर किए हैं, जिसे आप अपने आउटफिट के हिसाब से मैच कर सकती हैं।
फ्लोरल हूप इयररिंग

वेस्टर्न आउटफिट को देना है क्लासी और सटल लुक तो आप इस तरह के स्टाइलिश फ्लोरल हूप इयररिंग्स पहन सकती हैं। हूप्स में ये छोटे से लेकर बड़े और मीडियम साइज के फ्लावर की डिटेलिंग होती है, जो इसे ट्रेंडी बनाती है। डेनिम आउटफिट हो या क्रॉप टॉप इस तरह के इयररिंग आपकी सुंदरता बढ़ाएगी।
इसे भी पढ़ें- पांव दिखेंगे फूलों से सुंदर, पहनें फ्लोरल बिछिया के फैंसी डिजाइन
ओवर साइज्ड फ्लावर टॉप्स

ओवरसाइज्ड फ्लावर टॉप्स इयररिंग की ये डिजाइन हर लड़की को पसंद आएगी। कोरियन आउटफिट के साथ इस तरह के इयररिंग काफी जचते हैं। आप चाहें तो इसे ड्रेस, मोनोक्रोम आउटफिट्स के साथ कैरी कर ग्लैम लुक पा सकती हैं। पार्टी फंक्शन के आउटफिट और बहुत से एथनिक आउटफिट के साथ इस तरह के इयररिंग क्लासी लगते हैं। आपको इसमें बहुत से पटर्न और कलर मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें- ससुराल में बनें स्टाइल की रानी ! पहनिए फ्लोरल गोल्ड झुमका
फ्लोरल टॉप्स इयररिंग

छोटे-छोटे फ्लोरल टॉप्स इयररिंग आपके फेस को क्यूट और क्लासी लुक देंगे। इन्हें स्टाइल करना आसान है और वेस्टर्न ड्रेस के साथ ये काफी शानदार लगते हैं। ऑफिस लुक के लिए हो या कैजुअल आउटिंग इस तरह के फ्लोरल टॉप्स हर मौके के लिए ग्रेसफुल लगता है। फ्लोरल टॉप्स आपको छोटे से लेकर ओवरसाइज्ड में मिल जाएंगे।
फ्लोरल स्टाइल में ड्रॉप इयररिंग

ड्रॉप इयररिंग तो हर आउटफिट के साथ क्लासी लगते हैं और जब इनमें फ्लावर की डिटेलिंग को तो ये और ज्यादा स्टाइलिश लगते हैं। फ्लोरल ड्रॉप्स इयररिंग को आप शॉर्ट ड्रेसेज, मैक्सी ड्रेस और फेस्टीव आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। ड्रॉप इयररिंग में लटकते हुए फूल आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देगी।
