Navratri Garba 2025 Finger Ring Designs: नवरात्रि के मौके पर अगर आप गरबा करने जा रही हैं और अपने हाथों की खूबसूरती को एन्हांस करना चाहती हैं, तो आप ये लेटेस्ट और ट्रेंडी ऑक्सिडाइज्ड फिंगर रिंग्स ट्राई कर सकती हैं।
Latest Oxidized Rings For Women: नवरात्रि की तैयारी अब तक आपने भी शुरू कर दी होगी, कैसे गरबा करना है, गरबा की ड्रेस क्या होगी? लेकिन क्या आपने ज्वेलरी के लिए अभी तक विचार किया है कि किस तरह की ज्वेलरी आपको पहननी हैं? अगर नहीं, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं नवरात्रि में कैसे आप अपनी हाथों की सुंदरता को चार गुना बढ़ा सकते हैं, वो भी केवल 200-300 रुपए की ऑक्सिडाइज्ड फिंगर रिंग के साथ, तो चलिए देखते हैं ये लेटेस्ट डिजाइन...

ऑक्सिडाइज्ड अंगूठी डिजाइन
नवरात्रि के मौके पर डांडिया या गरबा करते समय आप अपनी उंगलियों में इस तरह की ऑक्सिडाइज्ड रिंग्स पहन सकती हैं। ये रिंग अफॉर्डेबल होने के साथ ही बहुत ट्रेंडी और बोहेमियन लुक देती हैं। ये रिंग एडजेस्टेबल होती है, यानी कि ये किसी भी साइज पर एडजस्ट हो जाती हैं।
और डिजाइन देखें- Gold Ring Design: फेस नहीं हाथ देखेंगे सब, 2-10ग्राम में बनवाएं सोने की अंगूठी

घुंघरू डिजाइन ऑक्सिडाइज्ड रिंग
अगर आप बड़ी सी रिंग कैरी करना चाहती हैं, तो इस तरह की डमरू शेप की ऑक्सिडाइज्ड सिल्वर रिंग चुन सकती है। जिसमें हैवी लुक के लिए आगे ढेर सारे घुंघरू का पैटर्न दिया हुआ है।

ट्रेंडी ऑक्सिडाइज्ड फिंगर रिंग डिजाइन
गरबा रास में अपने हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए आप सेंटर फिंगर में इस तरह की सिलेंडर शेप की एक लंबी सी रिंग भी पहन सकती हैं। जिसमें नीचे सिल्वर बॉल्स पैटर्न दी हुई है। इस रिंग को पहनने के बाद आपको कोई और रिंग पहनने की जरूरत भी नहीं पड़ेगी।

ब्लैक मेटल ट्रेंडी रिंग
ब्लैक मेटल में आप इस तरह की ओवल शेप की होरिजेंटल रिंग भी चुन सकते हैं, जिसमें बारीक डिटेलिंग की हुई है और इसे बोहेमियन लुक देने के लिए नीचे ढेर सारे घुंघरू लगे हुए हैं।

स्टोन डिजाइन रिंग
मॉडर्न और ट्रेंडी लुक के लिए गरबा रास में इस तरह की ऑक्सिडाइज्ड रिंग भी बहुत खूबसूरत लगेगी। जिसमें रेड कलर के बड़े-बड़े राउंड, ट्रायंगल और ओवल शेप का स्टोन लगा हुआ है। आप इस तरह के रिंग का सेट या सिंगल रिंग भी आसानी से 250 से ₹300 में खरीद सकते हैं।
ये डिजाइन भी देखें- Leaf Toe Ring Designs: पैर लगेंगे फूल से कोमल, पहनें 8 सिल्वर लीफ बिछिया डिजाइन

हैवी ऑक्सिडाइज्ड रिंग डिजाइन
अगर आप अपनी चारों उंगलियों में रिंग पहन कर हैवी लुक चाहती हैं, तो इस तरह की बैंड डिजाइन की ऑक्सिडाइज्ड रिंग चुन सकती है। इंडेक्स फिंगर के लिए बड़ी सी ब्लैक स्टोन वाली रिंग और मिडिल फिंगर के लिए जालीदार पैटर्न की रिंग चुनें। इस तरह की रिंग का सेट आपको ऑनलाइन आसानी से 400 से ₹500 का मिल जाएगा। आप सिंगल-सिंगल रिंग भी खरीद सकती हैं।
