
गोल्ड नोज पिन यानी नथ, जो हर महिला के ट्रेडिशनल लुक को कंप्लीट करती है। पहले जहां मोटी और हैवी नथ ही ट्रेंड में थी, वहीं अब छोटे, सिंपल और मिनिमल डिजाइंस का फैशन तेजी से बढ़ा है। अगर आप भी सोच रही हैं कि 2000 रुपये में अच्छी क्वालिटी और डिज़ाइनर गोल्ड नोज पिन नहीं मिलेगी, तो ऐसा नहीं है। आजकल मार्केट में कई ज्वैलरी शॉप्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर 2K के अंदर भी सुंदर, एलिगेंट और ट्रेंडी गोल्ड नोज पिन अवेलेबल हैं। आइए जानते हैं कौन-कौन से डिजाइन आपके चेहरे पर चार चांद लगा सकते हैं।
अगर आप कॉलेज गोइंग हैं या ऑफिस जाती हैं तो सिंपल गोल्ड स्टड नोज पिन आपके लिए परफेक्ट रहेगी। ये छोटे से गोल्ड बॉल की तरह दिखती है। इसकी कीमत 1500 से 2000 रुपये तक होती है। ये हर ड्रेस पर मैच हो जाती है और चेहरा साफ-सुथरा और एलिगेंट दिखता है।
और पढ़ें - सिंपल नहीं खरीदें ट्विस्टेड गोल्ड हूप्स, जो कम खर्च में देंगे हैवी स्टाइल
2000 के बजट में आपको मार्केट में डायमंड कट गोल्ड नोज पिन भी मिल जाएगी। इसमें रियल डायमंड तो नहीं होगा, लेकिन गोल्ड पर डायमंड कटिंग डिजाइन होगी, जो दूर से बिल्कुल डायमंड जैसी चमक देगी। ये सिंपल होने के बावजूद आपकी पर्सनालिटी में रॉयलनेस जोड़ती है।
फ्लावर शेप नोज पिन हर फेस कट पर सूट करती है। 1 से 2 हजार के बीच में आपको 22kt हॉलमार्क गोल्ड की फ्लावर नोज पिन मिल जाएगी। इसमें 5 पत्ती या 6 पत्ती के फूल का डिजाइन बना होता है। खास बात ये है कि ये ट्रेडिशनल लुक के साथ वेस्टर्न आउटफिट पर भी सुंदर लगेगी।
और पढ़ें - सब गोल्ड गहनें लगेंगे पानी कम, बहू को दें गोल्ड बाजूबंद
अगर आपको थोड़ा हैवी लेकिन बजट फ्रेंडली लुक चाहिए तो कुंदन वर्क वाली नोज पिन भी ट्राई कर सकती हैं। इसमें छोटे कुंदन गोल्ड बेस पर लगे होते हैं। ये शादी-पार्टियों में खासतौर पर अच्छा लुक देंगे और कीमत भी 2K के अंदर रहती है।
ये डिजाइन बेहद सिंपल लेकिन यूनिक होता है। इसमें गोल्ड वायर को हल्के से ट्विस्ट कर फिक्स किया जाता है, जिससे डिजाइन में अलग ग्रेस आता है। खास बात ये है कि इसे डेली वियर में आराम से कैरी कर सकती हैं। इसकी कीमत भी लगभग 1800-2000 रुपये के बीच होती है।