
15 Gram Gold Choker Haar Design: बहू के चढ़ावे के लिए हो या फिर खुद के पहनने के लिए आजकल चोकर हार बहुत ट्रेंड में है। चोकर हार का ट्रेंड न सिर्फ सोशल मीडिया में छाया हुआ है, बल्कि महिला समाज में सोने का चोकर पहनने का क्रेज पूरे भारत में छा चुका है। पहले तो आर्टिफिशियल चोकर ने एथनिक आउटफिट की शान बढ़ाई और अब गोल्ड चोकर के जलवे साड़ी-लहंगा की सुंदरता बढ़ा रही है। बता दें कि चोकर हार एक तोले से लेकर 30 तोले तक बनता है। लेकिन आज की महंगाई से सभी परेशान हैं और ऐसे में आपको कम वेट में हैवी लुक वाला चोकर चाहिए, तो यहां रही कुछ शानदार डिजाइन। ये सभी डिजाइन मात्र 1.5 तोले में बन जाएगी और गले पर खूब जचेगी।
बंगाली स्टाइल चोकर हार न सिर्फ बंगाल तक सीमित है, बल्कि इसका ट्रेंड बॉलीवुड सेलेब्स तक पहुंच गया है। बहुत ही खूबसूरती से बिना नग, मीना और स्टोन के इस चोकर हार को 1.5 तोले के वेट में तैयार किया गया है।
साउथ इंडियन टेंपल जूलरी की मांग अब पूरे भारत में होने लगी है। ऐसे में अगर आप इस पैटर्न में चोकर बनवाने का सोच रही हैं, तो ये एडी स्टोन के काम के साथ बहुत प्यारी सेट है। इस हार के वेट की बात करें तो यह 15 ग्राम तक के वजन में बनकर तैयार हो जाएगी।
कुंदन का काम जूलरी की सुंदरता को कई गुना तक बढ़ा देता है। आजकल कुंदन जूलरी की डिमांड भी लड़कियों के बीच बहुत ज्यादा है। ऐसे में आप इस तरह के मॉडर्न स्टाइल में एंटीक चोकर ले सकती हैं, इसमें कुंदन स्टोन से बना फूल बेहद खूबसूरत लग रहा है।
एंटीक चोकर हार में इस तरह गुलाबी और हरे रंग के स्टोन का काम और बारीकी कारीगरी इसे प्योर साउथ इंडियन लु दे रही है। इस तरह के खूबसूरत एंटीक पॉलिश वाली चोकर भी आपको डेढ़ तोले के वजन में मिल जाएगी।
नोट- चोकर की ये डिजाइन 1.5 तोले में बन जाएगी, लेकिन इसके साथ इयररिंग के लिए आपको अलग से कॉस्ट लगेगा। इसके अलावा डेढ़ तोले में बनी ये चोकर हार बहुत हल्की और कम मजबूत होगी, क्योंकि इसका वजन बहुत कम है।