Gold Bracelet Designs : सेफ इन्वेस्टमेंट रहेंगे लाइटवेट गोल्ड ब्रेसलेट, 6 डिजाइंस जरूर ट्राई करें

Published : Jul 25, 2025, 12:41 PM ISTUpdated : Jul 25, 2025, 12:47 PM IST
Lightweight gold minimalist bracelet Designs

सार

Lightweight gold minimalist bracelet Designs: अगर अपने हाथों को हर दिन खास बनाना चाहती हैं तो इन लेटेस्ट लाइटवेट गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइंस में से कोई भी चुनें। ये न सिर्फ आपको ट्रेडिशनल और मॉडर्न लुक देंगे बल्कि आपके लुक को भी पूरी तरह कंप्लीट करेंगे।

हर महिला चाहती है कि उसके हाथों में सोने का ब्रेसलेट हमेशा सजा रहे, क्योंकि यह ना सिर्फ सुंदरता बढ़ाता है बल्कि एक अलग ही रॉयल अहसास भी देता है। गोल्ड ब्रेसलेट पहनने से हाथों में एक अलग सा आत्मविश्वास महसूस होता है और हर ड्रेस का लुक भी संवर जाता है। लेकिन अक्सर भारी गोल्ड ब्रेसलेट रोजमर्रा के कामकाज में पहनना मुश्किल हो जाता है। घर के काम, ऑफिस, बच्चों की देखभाल या बाहर के कामों में भारी ब्रेसलेट पहने रहना अनकंफर्टेबल लगता है। ऐसे में महिलाएं चाहती हैं कुछ ऐसा जो दिखने में सुंदर और ग्लैमरस लगे, लेकिन पहनने में हल्का रहे। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए आजकल बाजार में लाइटवेट गोल्ड ब्रेसलेट की बहुत डिमांड है। ये ब्रेसलेट इतने हल्के होते हैं कि पूरे दिन पहनने पर भी हाथों में कोई बोझ महसूस नहीं होता और देखने में इतने स्टाइलिश होते हैं कि कोई भी उन्हें देखकर तारीफ किए बिना नहीं रह पाता। ये लाइटवेट ब्रेसलेट हर मौके के लिए परफेक्ट रहते हैं और आपकी खूबसूरती में चार चांद लगा देते हैं।

सिंपल चेन ब्रेसलेट गोल्ड डिजाइन

यह ब्रेसलेट पतली गोल्ड चेन से बना होता है जिसमें छोटा सा लॉक या पेंडेंट लगा होता है। कॉलेज गर्ल्स और ऑफिस वूमन के लिए यह सबसे अच्छा डिजाइन है क्योंकि यह किसी भी ड्रेस के साथ मैच हो जाता है।

और पढ़ें -  1 ग्राम में रईसी ठाठ, ऑफिस गर्ल लें गोल्ड प्लेटेड ब्रेसलेट

बीड्स वाला ब्रेसलेट डिजाइन 

इस डिजाइन में ब्रेसलेट पर छोटे-छोटे गोल्ड बीड्स लगे होते हैं। यह देखने में मॉडर्न लगता है और हाथों को स्लीक और सुंदर दिखाता है। ट्रेडिशनल और वेस्टर्न, दोनों तरह की ड्रेसेस के साथ परफेक्ट लगता है।

कुंदन गोल्ड ब्रेसलेट गोल्ड डिजाइन 

हल्के वजन में कुंदन का काम किया हुआ गोल्ड ब्रेसलेट आजकल बहुत ट्रेंड में है। शादी, पार्टी या किसी भी फंक्शन में यह ब्रेसलेट आपको रॉयल लुक देगा। वजन हल्का होने के बावजूद ऐसे गोल्ड डिजाइन दिखने में हैवी लगते हैं।

ओपन एंड ब्रेसलेट गोल्ड डिजाइन 

इस ब्रेसलेट का डिजाइन खुला हुआ होता है, यानी लॉक को आप एडजस्ट कर सकती हैं। दोनों सिरों पर गोल्ड हुक या बॉल डिजाइन लगे होते हैं, जो इसे बहुत स्टाइलिश बनाते हैं। यह ब्रेसलेट हर उम्र की महिलाओं के हाथों में खूब जचते हैं।

और पढ़ें -  महंगे गोल्ड ब्रेसलेट में क्यों करना पैसे बर्बाद, जब सिल्वर में मिलेंगे ट्रेंडी डिजाइन

फ्लावर कटवर्क गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन

अगर आपको थोड़ा डिजाइन वाला ब्रेसलेट पसंद है तो फ्लावर कटवर्क डिजाइन ट्राई करें। इसमें गोल्ड पर छोटे फूलों की कटिंग की जाती है जिससे यह दिखने में बहुत ही अट्रैक्टिव और यूनिक लगता है।

बॉल रिंग चेन गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइन

यह डिजाइन उन लड़कियों के लिए है जिन्हें फ्यूजन ज्वेलरी पसंद है। इसमें चेन के बीच-बीच में छोटे-छोटे बॉल रिंग लगे होते हैं जो इसे बिल्कुल डिफरेंट लुक देते हैं। इसी वजह से जींस, कुर्ती और साड़ी हर आउटफिट पर ये खूब अच्छा लगेगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन