kashmiri Earring Design: सोने से सस्ते में बनेगी बात, राखी में साड़ी-सूट संग पहनें कश्मीरी ब्रास इयररिंग

Published : Jul 24, 2025, 09:20 PM IST
Latest brass dangle earrings designs for Rakhi outfit 2025

सार

राखी में मेकअप और आउटफिट के साथ चाहिए ट्रेंडी जूलरी, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं, इंस्टाग्राम की मोस्ट वायरल कश्मीरी ब्रास इयररिंग के ट्रेंडी डिजाइन।

Brass Earring Design: आप सभी के फीड में कश्मीरी डैंगलर इयररिंग के कई डिजाइन आता ही होगा। इसे देखकर हर किसी को ये कश्मीरी इयररिंग लेने का मन होता होगा। बता दें कि ये कश्मीरी इयररिंग पहनने में बहुत हल्का और दिखने में सुंदर लगता है। गोल्ड के इयररिंग काफी महंगे होते हैं, इसलिए अब हर कोई इसे खरीदना नहीं चाहता है। इसलिए आज हम गोल्ड का नहीं बल्कि ब्रास में कश्मीरी इयररिंग के कुछ ट्रेंडी डिजाइन लेकर आए हैं, ये सोने के तो नहीं लेकिन सोने से चमकेंगे जरूर। कश्मीरी इयररिंग की ये डिजाइन आपको अलग-अलग दाम में मिलेगी। साइज, क्वालिटी, ब्रांड और वर्क के हिसाब से दाम बढ़ सकता है।

कश्मीरी ब्रास इयररिंग की शानदार डिजाइन ( Kashmiri Brass Earring Design)

3-4 झुमकी वाली कश्मीरी ब्रास की ये डिजाइन सोशल

झुमकी वाली कश्मीरी ब्रास इयररिंग की ये डिजाइन इंस्टाग्राम में बहुत वायरल हो रही है। राखी में बनारसी, सिल्क और शरारा सूट के साथ ये इयररिंग जोरदार लगेगी। खूबसूरत गुलाबी और हरे रंग के कुंदन और मोती का बारीक काम झुमकी वाली इस ब्रास इयररिंग की सुंदरता में चार चांद लगा रही है।

स्टोन वर्क वाली कश्मीरी ब्रास इयररिंग

स्टोन के काम वाली कश्मीरी ब्रास इयररिंग में बहुत ही शानदार क्वालिटी के हैवी स्टोन जड़े हुए हैं। स्टोन की सुंदरता ही इस इयररिंग की ब्यूटी बढ़ा रही है। चांदबाली स्टाइल में कश्मीरी इयररिंग की ये पैटर्न राखी और तीज के लिए परफेक्ट और ट्रेंडी जूलरी हो सकती है।

घुंघरू वाली कश्मीरी ब्रास इयररिंग

घुंघरू वाली ये कश्मीरी ब्रास इयररिंग के टॉप्स में बहुत सार गो पैटर्न में छोटे-छोटे चांद बने हैं। साथ ही चेन के साथ डैंगल स्टाइल में सुंदर घुंघरू लगे हैं, जो कि इस इयररिंग को यूनिक डिजाइन दे रहे हैं। घुंघरू वाली इस डेंगल इयररिंग से छुम-छुम की आवाज भी आएगी।

चेन वाली कश्मीरी ब्रास इयररिंग

 हैवी इयररिंग नहीं पसंद है, तो आप इस तरह सिंपल चेन वाली कश्मीरी ब्रास इयररिंग ले सकते हैं। कश्मीरी पैटर्न में ये सिंपल सोबर लुक के लिए इयररिंग की बहुत प्यारी डिजाइन है। खास बात ये हैं कि यह आपको कम प्राइज में भी मिल जाएगी और एथनिक आउटफिट के साथ जचेगी भी खूब।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Mangalsutra Necklace: सुहाग संग फैशन! चुनें मंगलसूत्र नेकलेस
जड़ाऊ इयररिंग की 7 गोल्ड प्लेटेड डिजाइन, हर लुक में मिलेगी खूबसूरती