Trendy Chain Mangalsutra: मोतियों का जमाना गया, बॉलीवुड सेलेब्स की तरह पहनें वायरल चेन मंगलसूत्र

Published : Jul 24, 2025, 07:44 PM IST
Simple chain mangalsutra designs for Hariyali Teej look.

सार

मंगलसूत्र में अगर कोई डिजाइ सबसे ज्यादा पसंद कियाजा रहा हो, तो वो है चेन मंगलसूत्र जिसकी डिजाइन बी टाउन से लेकर इनफ्लूएंसर तक हर किसी के गले में देखने को मिल जाएगी। तो चलिए बिना देर किए कुछ शानदार डिजाइन देख लेते हैं।

Chain Mangalsutra Design: वैसे तो महिलाएं हर समय मंगलसूत्र पहनती हैं, लेकिन तीज त्योहारों में इसे पहनने का विशेष महत्व और नियम होता है। सावन चल रहा है और ये सुहागन महिलाओं के लिए बहुत जरूरी होता है। इस दौरान हरियाली तीज, राखी, सावन सोमवारी और मंगला गौरी समेत कई सारे व्रत होते हैं, जो सुहाग की निशानी के लिए बहुत जरूरी है। ऐसे में अगर आप इन शुभ पर्वों में पहनने के लिए मंगलसूत्र देख रहे हैं, तो हम आपके लिए एक शानदार डिजाइन लाए हैं। इस डिजाइन में आपको सिंगल में डबल का फैशन मिलेगा, मतलब चेन के साथ मंगलसूत्र का ये डिजाइन। तो चलिए देखते हैं चेन मंगलसूत्र की लेटेस्ट डिजाइन जो 7-8 ग्राम में आ जाएगी और गले में जचेगी भी खूब।

चेन मंगलसूत्र की शानदार डिजाइन (Latest Chain Mangalsutra Design)

गोल्ड और ब्लैक बीड्स वाली चेन मंगलसूत्र

काली और सुनहरी मोतियों वाली ये चेन मंगलसूत्र मिनिमल लुक के लिए परफेक्ट है। अगर आपको हैवी डिजाइन नहीं पसंद तो आप इस तरह के सिंपल सोबर काली मोती वाली मंगलसूत्र के लिए जा सकते हैं। इसके अलावा आप चाहें तो काली की जगह लाल मोती भी मंगलसूत्र में लगवा सकती हैं।

हार्ट पेंडेंट वाली चेन मंगलसूत्र

पिया जी को रखना चाहती हैं दिल के करीब, तो इस बार फ्लावर या नाम वाला नहीं, इस तरह हार्ट शेप वाला मंगलसूत्र चेन स्टाइल में ले सकती हैं। आप चाहें तो हार्ट में अपनी औप हसबैंड की तस्वीरें भी लगवा सकती हैं।

बिना पेंडेंट वाली सिंपल चेन मंगलसूत्र

बिना पेंडेंट वाली ये सिंपल चेन मंगलसूत्र भी मिनिमल लुक देगा। सिंपल सोबर ये डिजाइन चेन की तरह भी दिखता है और मंगलसूत्र की तरह भी। इस मंगलसूत्र के डिजाइन में भी आप काले के जगह लाल मोती लगवा सकती हैं, ये पूरी तरह से आपके ऊपर है।

गोल एडी पेंडेंट वाली चेन मंगलसूत्र

गोल एडी पेंडेंट वाली ये चेन मंगलसूत्र भी आजकल खूब पसंद की जा रही है। बॉलीवुड की बहुत सी सेलेब्स इस तरह की मंगलसूत्र पहन रही हैं, जिसे आप भी अपने लिए ले सकती हैं। गोल पेंडेंट में एडी के काम की बहुत सुंदर डिजाइन है, जो कले पर गोल्ड चेन मंगलसूत्र के साथ काफी प्यारी लग रही है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विंटर वेडिंग में पहनें ये Christmas-Inspired Gold Sets, पलट-पलट कर देखेंगे लोग
Mangalsutra Necklace: सुहाग संग फैशन! चुनें मंगलसूत्र नेकलेस