Gold Plated Necklace Designs: दिखाना है रॉयल, तो ट्राय करें गोल्ड प्लेटेड चंद्रहार के डिजाइंस

Published : Jul 24, 2025, 10:14 AM IST
Chandra haar Designs

सार

Chandra haar Designs: चंद्रहार भारतीय परंपरा का एक अहम हिस्सा रहा है, लेकिन बढ़ती महंगाई के चलते लोग सोने के चंद्रहार से दूरी बना रहे हैं। ऐसे में हम लिए लेकर आए हैं गोल्ड प्लेटेड चंद्रहार के ऐसे खूबसूरत डिजाइंस, जो आपके बजट में भी फिट हो जाते हैं।

Gold Plated Necklace Designs: ज्वेलरी की बात हो और उसमें चंद्रहार का जिक्र ना हो, ऐसा हो ही नहीं सकता है। यह न केवल परंपरा और शान का प्रतीक है, बल्कि महिला की सुंदरता में चार-चांद लगाने वाला एक खास गहना भी है। हालांकि आज के समय में असली गोल्ड चंद्रहार खरीदना हर किसी के बजट में मुमकिन नहीं होता। ऐसे में मायूस होने की जरूरत नहीं, अब आपको उसी रॉयल फील के लिए गोल्ड प्लेटेड चंद्रहार के बेहतरीन डिजाइंस मिल रहे हैं, वो भी किफायती कीमत पर।यहां हम आपको कुछ ऐसे खूबसूरत चंद्रहार डिजाइंस दिखा रहे हैं, जिन्हें आप खरीदकर अपने गले की शोभा और स्टाइल दोनों बढ़ा सकती हैं।

क्लासिक टेंपल डिजाइन चंद्रहार

दक्षिण भारत से प्रेरित यह डिजाइन देवी-देवताओं की आकृतियों और नक्काशी के साथ आता है। यह पहनने में भारी और लुक में शाही लगता है। चांदी के चंद्रहार पर सोने का पानी चढ़ाया जाता है। जिसकी वजह से बिल्कुल असली जैसा ये दिखता है।

गोल्ड प्लेटेड मोती चंद्रहार

गोल्ड प्लेटेड मोती चंद्रहार भी रॉयल लुक देने में किसी से कम नहीं है। वेडिंग फंक्शन में आप इसे साड़ी या लहंगे के साथ स्टाइल कर सकती हैं। इसे गोल्डन बेस पर तैयार किया जाता है, और इसकी खूबसूरती बढ़ाने के लिए बीच-बीच में एडी नग और कलरफुल स्टोन्स लगाए जाते हैं।

महारानी गोल्ड प्लेटेड चंद्रहार

यह डिजाइन पारंपरिक चंद्रहार से काफी मिलता-जुलता होता है। बड़े साइज के लॉकेट और पूरे हार पर की गई बारीक कारीगरी इसे खास बनाती है। इसे पहनने के बाद आपको एकदम महारानी जैसा रॉयल फील मिलेगा। एथिनक ड्रेस के साथ-साथ आप वेस्टर्न ड्रेस पर पहनकर फ्यूजन लुक क्रिएट कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें:Triple Toe Ring Set Designs: पूजा में पहनें ट्रिपल बिछिया सेट, महारानी जैसे दिखेंगे ठाठ

मिनिमल रॉयल चंद्रहार

अगर आप हल्के वजन में रॉयल फील चाहती हैं तो सिंपल और स्लीक डिजाइन आपके लिए परफेक्ट है। साड़ी, सूट या लहंगे किसी के साथ भी मैच यह मैच कर सकता है। इन सभी खूबसूरत चंद्रहार डिजाइनों को आप न सिर्फ गोल्ड प्लेटेड या आर्टिफिशियल ज्वेलरी मार्केट से आसानी से खरीद सकती हैं, बल्कि अगर आपका बजट अनुमति देता है, तो इन्हें असली गोल्ड में भी बनवाया जा सकता है। हर डिजाइन में ऐसी खूबसूरती और बारीकी है जो आपके पारंपरिक लुक को शाही अंदाज दे सकती है।

और भी पढ़ें:Gold Plated Hoop Design: हूबहू दिखेगी सोने सी, बनवाएं गोल्ड प्लेटेड हूप की ट्रेंडी डिजाइन

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन