Ethnic Toe Ring Set Designs: अगर आप भी चाहती हैं कि पूजा-पाठ या किसी भी खास मौके पर आपका लुक दूसरों से अलग दिखे, तो ट्रिपल बिछिया सेट जरूर पहनें। तो इस बार बाजार जाएं और अपनी पसंद की ट्रिपल बिछिया लेकर अपने कलेक्शन में चार चांद लगाएं।
भारतीय संस्कृति में बिछिया पहनना सिर्फ एक जूलरी पहनने तक सीमित नहीं, बल्कि यह सुहागन का प्रतीक भी माना जाता है। खासकर जब बात हो ट्रिपल बिछिया सेट की, तो यह हर महिला को रॉयल और पारंपरिक लुक देता है। आजकल मार्केट में कई ऐसे ट्रिपल बिछिया डिजाइंस आ चुके हैं जिन्हें पहनकर आप पूजा-पाठ, त्योहार, शादी या रोजमर्रा के दिनों में भी अपने लुक को खास बना सकती हैं। यह बिछिया सेट दिखने में जितना सुंदर होता है, उतना ही कंफर्टेबल भी, क्योंकि ये तीनों बिछिया एक ही डिजाइन में जुड़ी होती हैं, जिससे इन्हें पहनना और संभालना आसान हो जाता है।
ट्रेडिशनल फूल डिजाइन ट्रिपल बिछिया
इस बार पूजा पाठ में आप इसे चुनें। इसमें तीनों बिछिया पर छोटे-छोटे फूल बने रहते हैं। इसे पहनने पर पैरों को पूरी तरह ट्रेडिशनल और ग्रेसफुल लुक मिलता है। पूजा, व्रत, या कोई भी धार्मिक अवसर पर यह बिछिया सेट सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
और पढ़ें - फिटिंग की No झंझट, 300 में खरीदें एडजस्टेबल गोल्डन बिछिया डिजाइन!

जाल वर्क वाली ट्रिपल बिछिया
इसमें बिछिया पर जाली का काम किया जाता है, जो दूर से देखने पर भी एकदम अलग और आकर्षक लगता है। यह डिजाइन हल्की होती है, जिससे पैरों में भारीपन महसूस नहीं होता, लेकिन देखने में बहुत रॉयल लगती है।
और पढ़ें - सिल्वर बिछिया में रंगों का ट्विस्ट, देखें ट्रेंडिंग डिजाइंस
मीना वर्क ट्रिपल बिछिया डिजाइन
अगर आप रंगों की शौकीन हैं तो मीना वर्क वाली ट्रिपल बिछिया आपके लिए परफेक्ट है। इसमें लाल, हरे, नीले जैसे रंगों से मीना का काम किया जाता है, जो हर साड़ी और सूट के साथ मैच हो जाता है।

कुंदन स्टोन वाली ट्रिपल बिछिया
इस बिछिया सेट में छोटे-छोटे कुंदन के पत्थर जड़े होते हैं। शादी-ब्याह या किसी भी खास मौके पर इसे पहनने से पैरों में महारानी जैसा ठाठ आ जाता है। यह दिखने में थोड़ी भारी लगती है लेकिन वजन में हल्की होती है।
और पढ़ें -
चेन जुड़ी हुई ट्रिपल बिछिया
इस डिजाइन में तीनों बिछिया के बीच में पतली सी चेन जुड़ी होती है, जो पैरों को बिलकुल रॉयल और यूनिक लुक देती है। यह बिछिया सेट खासतौर पर नई दुल्हनों के लिए सबसे अच्छा माना जाता है।

गोल मोती वाली ट्रिपल बिछिया
इस तरह के बिछिया पर छोटे-छोटे सफेद या गोल्डन मोती लगे रहते हैं। इसे पहनने पर पैरों में निखार और सुंदरता आ जाती है। यह पूजा और त्योहारों के लिए सबसे सरल और सुंदर विकल्प है।
