
Gold Polish Payal Design: चांदी की पायल तो बहुत खरीदी और पहनी होगी, लेकिन क्या आपने आजकल के ट्रेंडी गोल्डन पायल पहना है? गोल्डन पायल की मांग आजकल मार्केट में कुछ ज्यादा बढ़ गई है, ऐसे में आज हम आपके लिए गोल्डन पायल की कुछ डिजाइन लाए हैं। पायल की इन खूबसूरत डिजाइन को आप न सिर्फ अपने लिए खरीद सकते हैं, बल्कि अपनी ननद या बहन को गिफ्ट करने के लिए भी ले सकते हैं। सावन शुरु हो गया है और राखी एवं हरियाली तीज का त्यौहार भी आने वाला है। अगर आपके घर इन दोनों त्यौहार में ननद या बहन आती है, तो इस बार गोल्डन पायल की ये खूबसूरत गिफ्ट दे सकती हैं। पायल के ये डिजाइन आपको आर्टिफिशियल के साथ साथ चांदी में गोल्डन पॉलिश के साथ भी मिल जाएगी।
ननद को ट्रेंडी और डिजाइनर पीस पसंद है, तो आप ऐसे पर्ल और कुंदन के काम वाले खूबसूरत गोल्डन पायल भी गिफ्ट कर सकती हैं। इस तरह के मिनिमल डिजाइन आजकल लड़कियों को काफी पसंद आती है, साथ ही ये डिजाइन आपके बजट में भी आ जाएगी और गिफ्ट के लिए भी बढ़िया।
घुंघरू वाली पायल हर किसी की फेवरेट होती है। कहा जाता है कि घर की बेटी के पांव में घुंघरू वाली पायल की छमछम से घर में सौभाग्य की बढ़ोतरी होती है। ऐसे में आप भी इस तरह के घुंघरू वाली पायल अपनी ननद को देकर अपने घर की खुशहाली बढ़ा सकती हैं।
एंटीक पायल की ये वाली डिजाइन भी आजकल मार्केट में काफी ट्रेंड में है। एंटीक पॉलिश के कारण इस तरह के पायल की डिमांड लोगों के बीच है। आप गिफ्ट देने के लिए इस तरह के पायल ले सकती हैं।
स्टोन की बहुत ही सुंदर काम के साथ पायल की ये डिजाइन गिफ्ट देने के साथ-साथ खुद के लिए भी खरीद सकते हैं। पायल की इस डिजाइन में बहुत ही खूबसूरती से कुंदन स्टोन का काम हुआ है, जो पांव में अलग ही शाइन करता है।