18Kt Gold Earrings: 8000 में खरीदें 1 ग्राम के मिनी गोल्ड इयररिंग्स, रोज पहनें बिन झिझक

Published : Jul 06, 2025, 05:29 PM IST
18 Kt Gold 1 Gram Mini Earrings Designs Under 8K for Girls

सार

Gold Earrings under 8000: रोजाना पहनने के लिए स्टाइलिश और किफायती मिनी गोल्ड इयररिंग्स के डिज़ाइन देखें। 1 ग्राम सोने में ₹8000 तक में बनवाएं ये खूबसूरत डिजाइन।

गोल्ड ज्वेलरी का नाम सुनते ही दिमाग में भारी कीमत और वजन का ख्याल आता है। लेकिन आजकल के ट्रेंड में मिनी गोल्ड इयररिंग्स का क्रेज बहुत बढ़ गया है। खासकर अगर आप रोज पहनने के लिए कुछ सिंपल, एलिगेंट और बजट फ्रेंडली ढूंढ रही हैं, तो 1 ग्राम के ये मिनी इयररिंग्स आपके लिए बेस्ट रहेंगे। आप 18 कैरेट गोल्ड में महज ₹8000 में मिलने वाले ये डिजाइंस चुन सकती हैं। जो न सिर्फ आपकी जेब के लिए हल्के हैं बल्कि लुक में भी एकदम classy और royal लगेंगे।

1. गोल्ड बॉल स्टड डिजाइन 

यह सबसे सिंपल और एवरग्रीन डिजाइन है जिसमें गोल्ड की छोटी बॉल स्टड फॉर्म में सेट होती है। ऑफिस, कॉलेज और डेली वियर जैसी हर जगह के लिए ये परफेक्ट हैं। इसे पहनकर कानों में हल्का महसूस होता है लेकिन presence strong रहती है। ऐसे डिजाइन ₹7500-₹8000 में आप 1 ग्राम गोल्ड में आसानी से बनवा सकती हैं। 

2. मिनी हार्ट शेप इयररिंग्स डिजाइन 

इसमें छोटा heart shape hollow या solid फॉर्म में बनाया जाता है। यंग गर्ल्स के लिए ये बहुत ही cute और stylish ऑप्शन है। आप इस बार बर्थडे या rakhi gift में इसे चुन सकती हैं। खासतौर पर western outfits के साथ भी ये easily match हो जाते हैं। 

3. गोल्डन फ्लावर स्टड डिजाइन 

छोटा से 4 या 5 पंखुड़ी वाला फ्लावर pattern, centre में आने वाले हल्के से emboss effect के साथ इस तरह के डिजाइन आते हैं। ₹8000 के आसपास कीमत में आप इसे traditional और modern लुक के लिए चुन सकी हैं। खासतौर पर साड़ी, सूट, कुर्ती हर ड्रेस के साथ ये बहुत elegant लगता है। बड़ी लड़कियां ही नहीं छोटे बच्चे भी आराम से इसे पहन सकते हैं।

4. राउंड कट मिनिमल स्टड डिजाइन 

यह flat round disc की तरह होता है जिसमें smooth surface या हल्की engraving होती है। हर ऐज ग्रुप के लिए ये ₹7500-₹8000 में बन जाएंगे। minimal jewellery lovers के लिए ये बहुत ही परफेक्ट चॉइस बन सकते हैं। इसे पहनकर कानों में heaviness भी नहीं लगती है। 

5. छोटे लटकन स्टाइल इयररिंग्स डिजाइन

1 ग्राम गोल्ड में छोटी से लटकन वाले इयररिंग्स भी बन सकते है, जिसमें base dome shape होता है। शादी, पूजा, तीज-त्योहार पर आप इसे पहनें और पाएं royal touch। भले ही ये साइज में छोटे होते हैं लेकिन detailing elegant रहती है। गिफ्टिंग के लिए ये एकदम evergreen choice है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

नातिन की हो जाएगी चांदी ही चांदी! नाना अन्नप्राशन में बनवाकर दें 6 ज्वेलरी
Locket Price: डेली वियर के लिए 7 लॉकेट डिजाइन, गोल्ड चेन में पहनें