
2 Gram Gold Mangalsutra Design: मंगलसूत्र सुहाग की निशानी है, जिसमें कई सारी डिजाइन और पैटर्न आते हैं। लेकिन जो ट्रेडिशनल डिजाइन है वो फॉरएवर होने के साथ ही बहुत ही क्लासी भी लगती है। ऐसे में हरतालिका तीज के मौके पर जब आपकी पत्नी आपकी लंबी उम्र के लिए व्रत करें और आप उसे कुछ ट्रेडिशनल गिफ्ट करना चाहे, तो ये महाराष्ट्रीयन कटोरी डिजाइन मंगलसूत्र पेंडेंट उन्हें दे सकते हैं। ये क्लासी होने के साथ ही मॉडर्न टच भी देंगे। इनकी लेटेस्ट डिजाइन देखकर आप आज ही इन्हें सुनार से बनवा लेंगे।
गोल्ड में आप अपनी वाइफ के लिए हरतालिका तीज के मौके पर इस तरीके का डबल कटोरी डिजाइन मंगलसूत्र चुन सकते हैं, जिसमें बारीक नक्काशी का काम किया गया है। ऊपर छोटे-छोटे दो ग्रीन स्टोन दिए हुए हैं और इसके ऊपर बीड्स से डिटेलिंग की हुई है। ये मंगलसूत्र आपकी वाइफ डेली वियर में घर पर या ऑफिस में भी कैरी कर सकती हैं। इसके साथ काले मोतियों के साथ डबल लेयर गोल्ड चेन आप अटैच करवा सकते हैं।
और पढे़ं- Silver Mangalsutra Designs: मंगलसूत्र को दें नए स्टाइल, सिल्वर पेंडेंट के साथ जोड़े ब्लैक बीड्स
अगर आपकी वाइफ के पास पुरानी चेन पड़ी हुई और आप उसके लिए कोई मंगलसूत्र पेंडेंट की तलाश में है, तो इस तरीके का सिंपल सा राउंड शेप डबल कटोरी मंगलसूत्र चुन सकते हैं। इसमें ऊपर डबल अटैचमेंट दिए हुए हैं और हुक के साथ काले मोती लगाकर चेन अटैच की गई है।
मंगलसूत्र में रेड और ब्लैक कलर का कॉम्बिनेशन बहुत ही खूबसूरत लगता है। अगर आपकी वाइफ के पास मंगलसूत्र की डबल लेयर चेन है, तो आप उसके साथ इस तरीके का कटोरी मंगलसूत्र ले सकते हैं। जिसमें दो छोटी-छोटी कटोरियों के साथ रेड कलर के बीड्स लगे हुए हैं और दोनों साइड से मंगलसूत्र चेन से इसे अटैच किया गया। आप इसमें सिंगल पेंडेंट भी चुन सकते हैं।
ये भी पढे़ं- डिजाइन भी नई, लुक भी नया, 3-4 ग्राम के Trendy मंगलसूत्र से …
डेली वियर में इस तरीके के लाइटवेट और ड्यूरेबल मंगलसूत्र बहुत ही क्लासी और अफोर्डेबल रहेंगे। आप गोल्ड चेन में इस तरीके का एक से डेढ़ ग्राम का पेंडेंट खरीद सकते हैं। जिसमें छोटी-छोटी दो कटोरिया दी हुई हैं। काले और गोल्डन मोतियों के साथ इसे चेन में अटैच किया गया है।