ब्लैक आउटफिट्स में 100% दिखेंगे फैबुलस! चुनें 200 के अंदर 4 हैवी Oxidised Earrings

Published : Aug 19, 2025, 08:27 PM IST
 oxidised earrings with black outfits

सार

Oxidised Earrings: ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स के लेटेस्ट डिजाइन देखें। ब्लैक आउटफिट्स के साथ हैवी झुमका, मंदिर डिजाइन, गोल स्टड्स और फ्लावर लुक इयररिंग्स पहनकर पाएं स्टाइलिश और फैबुलस लुक, वो भी मात्र ₹200 से कम कीमत में।

Oxidised Earrings Designs: ब्लैक कलर की ड्रेस के साथ सोने, डायमंड या चांदी के बजाय आप ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स के फैंसी डिजाइन चुन सकती हैं। ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स में छोटे के साथ ही बड़े इयररिंग्स डिजाइन भी मिलते हैं, जो दिखने में फैबुलस लुक देते हैं। आप मार्केट से हैवी इयररिंग्स भी मात्र 200 रु के अंदर खरीद कर सज सकती हैं। तो अपने ब्लैक आउटफिट्स के साथ खूबसूरत दिखने के लिए तैयार हो जाएं और फैंसी इयररिंग्स के डिजाइन चुनें। 

ऑक्सीडाइज्ड हैवी झुमका इयररिंग्स

ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स में आपको हैवी लुक में स्टेटमेंट इयररिंग्स ट्राई करने चाहिए। ऐसे इयररिंग्स में मोतियों की लटकन भी मिल जाएगी। आपको इयररिंग्स के साथ हार पहनने की जरूरत महसूस नहीं होगी। लटकन वाले इयररिंग्स डिजाइन आप किसी खास ओकेजन के लिए चुन सकती हैं। 

और पढ़ें: 500 रुपये में खरीदें लाख की चूड़ियों के ट्रेंडी सेट, हरतालिका तीज में पहन दिखाएं जलवा

फ्लावर डिजाइन ऑक्सीडाइज्ड इयररिंग्स

फ्लावर डिजाइन के इयररिंग्स में चेन की लटकन के साथ बॉल लुक और झुमका डिजाइन इयररिंग्स आपके कानों की शोभा बढ़ा देंगी। भले ही ऐसी इयररिंग्स दिखने में हैवी लगती हो लेकिन इसका वेट हल्का होता है, जिसके कारण इसे आसानी से कानों में पहना जा सकता है। अगर लटकन वाले इयररिंग्स नहीं पसंद है तो फ्लावर लुक वाले स्टड्स भी आप पहन कर सज सकती हैं। 

ऑक्सीडाइज्ड फैंसी इयररिंग्स डिजाइन

मंदिर की शेप वाली डिजाइन के साथ ही लटकन वाली ऑक्सीडाइज्ड फैंसी इयररिंग्स कॉलेज गोइंग गर्ल्स के बीच खूब पॉपुलर हैं। आप ऐसी इयररिंग्स को मैचिंग चोकर के साथ पहनें और अदाएं बिखेरे। अगर इयररिंग्स हल्की हैं तो हार और बैंगल्स के भारी लुक को चुन सकती हैं। आपका ये अंदाज हर किसी को पसंद आएगा और खूब तारीफे मिलेंगी। 

सर्कल डिजाइन ऑक्सीडाइज्ड स्टड्स

गोल स्टड्स के हैवी लुक वाले इयररिंग्स साड़ी के साथ अच्छे लगते हैं। आप ऐसे डिजाइन को खास मौके के लिए चुन सकती हैं। साथ में सेम डिजाइन की फिंगर रिंग भी पहनें। इससे आप कम कीमत में सज जाएंगी और ब्लैक आउटफिट भी सुंदर दिखेगा। 

और पढ़ें: 500 में खरीदें रिंग के लग्जरी पीस, डिजाइन ऐसे कि सोना भी लगे फीका

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

झुमका लटकन से मीनाकारी तक, दुल्हन पहनें 6 खूबसूरत पायल डिजाइंस
2026 में ट्रेंड में रहेंगी ये 8 इयरिंग्स, गोल्ड से भी देगी ज्यादा चमक