
हरियाली तीज के मौके पर आप अपनी पत्नी को 22 कैरेट गोल्ड की 4 से 5 ग्राम की खूबसूरत गोल्डन रिंग गिफ्ट कर सकते हैं। सोने की अंगूठी में आपको फैशनेबल डिजाइन मिल जाएंगे जो कि दिखने में काफी खूबसूरत होते हैं। डिजाइन इतने खूबसूरत हैं कि आपकी पत्नी को डायमंड रिंग की जरूरत महसूस ही नहीं होगी। आइए जानते हैं 22 कैरेट की गोल्डन रिंग की कुछ खूबसूरत डिजाइंस के बारे में।
22 कैरेट गोल्ड की अंगूठी आप हरियाली तीज में पत्नी के लिए खरीद सकते हैं। आप मयूर के डिजाइन की बड़ी अंगूठी डिजाइन खरीदें और पत्नी को खुश कर दें। ऐसी रिंग में आपको बड़े और छोटे दोनों डिजाइन मिल जाएंगे। फैंसी डिजाइन की गोल्ड रिंग में आपको मीनाकारी वर्क भी मिल जाएगा।
आपको मजबूत डिजाइन के फ्लावर रिंग डिजाइन मिल जाएंगे जिनमें फूल के साथ पत्ती का सोबर लुक दिया होता है। मजबूत डिजाइन के लिए आप 5 ग्राम तक की अंगूठी खरीद सकते हैं। किसी भी फिंगर में ऐसी रिंग पहन कर सज जाएं। आप फ्लावर रिंग में डबल लेयर लुक भी चुन सकते हैं जिससे अंगूठी को मजबूती मिल सकती हैं।
ट्रेडीशनल रिंग पहनने का शौक पत्नी को है तो आप गोल्डन रिंग के पुराने डिजाइन भी चुन सकते हैं। ये दिखने में काफी हैवी लगते हैं और मिडिल फिंगर के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। आपको गोल्डन सर्कल रिंग में नग वाले डिजाइनंस भी मिल जाएंगे जो हरियाली तीज में पत्नी के हाथों की शोभा बढ़ा देंगे।
अगर आपको फैंसी रिंग डिजाइन चाहिए तो आप हार्ट शेप के रिंग डिजाइन पत्नी के लिए खरीदें। आपको डबल लेयर से लेकर नग वाले डिजाइंस मिल जाएंगे। आप चाहे तो दो से तीन ग्राम की हार्ट शेप डिजाइन की गोल्डन रिंग भी बनवा सकते हैं। आप ऑनलाइन हार्ट डिजाइन रिंग चुनें और उसे सुनार के पास जाकर कस्टमाइज कराएं। इस तरह से आप हरियाली तीज को बेहद स्पेशल बना सकते हैं।