प्रीमियम लुक,बजट में फिट ! नई दुल्हन के लिए 5 ग्राम गोल्ड टॉप्स

Published : Nov 18, 2025, 03:34 PM IST
Gold Earrings tops design for female

सार

Gold Top Latest Designs: सोने के टॉप्स मजबूती और फैशन दोनों देते हैं। आप भी बहू के लिए मुंह दिखाई का तोहफा तलाश रही हैं तो यहां देखें गोल्ड टॉप्स की डिजाइन, जो बहुरानी के चेहरे का नूर बढ़ा देगी। 

Gold Tops Designs: शादी के सीजन में नई दुल्हन को तोहफा देना सबसे बड़ी टेंशन होती है। इंडियन वेडिंग बिना गोल्ड गिफ्ट के कंप्लीट नहीं होता है। आपकी भी नई बहू आने वाली है और शादी-ब्याह में ज्यादा खर्चा हो चुका है तो कम पैसों में भी सोना खरीदा जा सकता है। आज हम आपको मजबूती और डेली वियर के लिए सोने के टॉप्स डिजाइन दिखाएंगे, जिन्हें आप विकल्प बना सकती है। ये मॉडर्न और फैंसी डिजाइन के साथ आते हैं, जो ड्रेस के साथ खूबसूरत लगेंगे। 

राजस्थानी मीनाकारी स्टड टॉप्स

5 ग्राम गोल्ड में राजस्थानी स्टड गोल्ड टॉप्स खरीदी जा सकते हैं। इसमें सोने की परत पर लाल, मरून और पीले रंग की मीनाकारी डिटेलिंग है। साथ में नीचे लगे छोटे-छोटे घुंघरू खूबसूरत बढ़ा रहे हैं। यहां तो डिजाइन थोड़ी हैवी दिखाई गई है, लेकिन आप ऑर्डर देकर इसे बनवा सकती है। ये एक क्लासिक डिजाइन है, जो इकलौती बहू की चेहरे का नूर बढ़ा देगा।

ये भी पढ़ें- टूटने की चिंता छोड़ो ! बनवाएं टिकाऊ 5 ग्राम Gold Huggie Earrings

हाफ मून गोल्ड टॉप्स

चांदीबाली, हाफ मून के कॉम्बिनेशन पर आने वाला ये सोने के टॉप्स मोतियों से सजे हुए हैं। जहां राउंड शेप फ्लोलर, जियोमेट्रिक वर्क है, जो इसे ओवरलिफ्ट कर रहा है। साथ में क्लोजर हुक और घुंघरू डिजाइन भड़कीला लुक दे रही है। आप 5-6 ग्राम में ऐसी बवना सकती हैं। ऐसे इयररिंग्स मॉडर्न, कैजुअल और डेली वियर के लिए अच्छा ऑप्शन हैं।

ये भी पढ़ें- गिफ्ट हो तो ऐसा! रोज गोल्ड नेकलेस से GF होगी खुश

गोल्ड टॉप्स डिजाइन लेटेस्ट

डैंगलिंग एलिमेंट के साथ राउंड सोने के टॉप्स लोटस मोटिफ वर्क के साथ आते हैं। इसमें बारीक इनामेल वर्क किया गया है, साथ में लाल-नारंगी और पीले स्टोन प्यार लगेंगे। वहीं, नीचे की ओर टियर ड्रॉप बीड्स झुमकी जैसा लुक दे रहे हैं। ये हर ड्रेस के साथ कमाल लगते हैं। बहू इसे वियर बड़े घराने की रानी लगेगी।

22 कैरेट गोल्ड टॉप्स की डिजाइन 

पारंपरिक डिजाइन लेकिन फैंसी स्टाइल के साथ आने वाले सोने के टॉप्स पत्ती आकार में होते हैं। जिसे फिलिग्री वर्क और एम्बॉसिंग में बनाया गया है। साथ में रेड इनामेल का यूज किया गया है, जो गोल्ड की चमक और ज्यादा बढ़ा रहा है। नीचे की ओर गोल्ड बीड्स बिल्कुल झुमका जैसा लुक क्रिएट करती हैं। आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकती हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

No नेकलेस! दीपिका पादुकोण जैसे 6 बिग-साइज इयररिंग ही काफी
Gold Bangles: शादी-फंक्शन के लिए नहीं, डेली वियर के लिए बनवाएं हल्के, खूबसूरत और टिकाऊ गोल्ड कंगन