गिफ्ट हो तो ऐसा! रोज गोल्ड नेकलेस से GF होगी खुश

Published : Nov 16, 2025, 09:38 PM IST
rose gold necklace design price

सार

Rose Gold Necklace: गर्लफ्रेंड के लिए गिफ्ट देखें, रोज गोल्ड नेकलेस सेट परफेक्ट च्वाइस बन सकता है। खास बात है कि ये आजकल ट्रेंड में भी है और लड़कियों को खूब पसंद आ रहे हैं। यहां देखें ऐसी ही कुछ सुंदर डिजाइन्स, जो काम आसान करेगी।

Rose Gold Necklace: गर्लफ्रेंड का जन्मदिन आने वाला है और अभी तक आपने गिफ्ट डिसाइड नहीं किया है तो ये आर्टिकल आपके लिए है। अब गोल्ड-सिल्वर खरीदना थोड़ा पॉकेट पर 100% महंगा पड़ेगा। ऐसे में आपका बजट 1000 रु की रेंज में हैं तो रोज गोल्ड नेकलेस सेट परफेक्ट च्वाइस रहेगा। खास बात है कि ये पहनने में मॉडर्न और एस्थेटिक लगते हैं साथ ही ट्रेंड में है। हम आपके लिए ऐसे ही कुछ डिजाइन्स लेकर आए हैं, जिन्हें पसंद के हिसाब से चुना जा सकता है, जो बजट भी नहीं बिगाड़ेंगी और पार्टनर को खूब पसंद भी आएंगी।

रोज गोल्ड चेन नेकलेस

GF ऑफिस जाती है तो ज्यादा हैवी नेकलेस कहीं से बेस्ट च्वाइस नहीं है। इसकी बजाय आप Minimalist चेन चुनें। ये डेली वियर के लिए परफेक्ट रहेगी। ऐसी चेन हर तरह के आउटफिट के साथ सूट करती है। यहां पर पतली सी चेन पर अलग-अलग चेन के डेलीकेट क्यूबिक जिरकोनिया पेंडेंट लगे हैं। ये आपको ऑनलाइन-ऑफलाइन 700-1000रू के बीच इसे खरीद सकते हैं।

ये भी पढ़ें- सस्ता गोल्ड,स्टाइल दमदार ! बेटे के लिए 9KT में बनवाएं 5 जरूरी चीजें

रोज गोल्ड नेकलेस सेट

 यह बहुत खूबसूरत नेकलेस विद इयररिंग्स सेट है, जो गर्लफ्रेंड के गले की शान बढ़ा देगा। इसे रोज गोल्ड चेन पर रेक्टुंगलर पेंडेंट संग अटैच किया गया है, जहां लगे छोटे-छोटे नग लगे हैं। साथ ही मैचिंग Stud Earrings लुक इंहेंस कर देंगे। ऐसे मॉडर्न डिजाइन वाले नेकपीस यंग गर्ल्स को खूब भाते हैं।

ये भी पढ़ें- चौगुना मजा सिर्फ ₹300 में ! हर ड्रेस संग जमेंगे नेकलेस विद इयररिंग्स सेट

चेन नेकलेस डिजाइन

डुअल टोन पर आने वाला ये नेकपीस गले की शोभा बढ़ाने में 1% भी कमी नहीं रखेगा। इसे रोज गोल्ड और सफेद नगों के कॉम्बिनेशन संग बनाया गया है, जहां एब्सट्रेक्ट लूप जैसा डिजाइन दे रहा है। साथ में ड्रॉप डैंगल इयररिंग्स डेलीकेट और कंटेंपरेरी लुक दे रहे हैं।

रोज गोल्ड नेकलेस इयररिंग्स सेट

लूपिंग विद टियर ड्रॉप पैटर्न वाले ये रोज गोल्ड नेकलेस तोहफे के लिए बढ़िया रहेंगे। इन्हें इंटरविंड पर बनाया गया है, जहां नीचे का हिस्सा प्लेन मेटल पर रखते हुए चमकदार जिरकोनिया स्टोन लगे हैं। आजकल पतली डेलीकेट चेन लिंक पर आने वाले ऐसे नेकलेस विद इयररिंग्स ऑनलाइन 300-500 रु में विभिन्न वैरायटी और डिजाइन में खरीदे जा सकते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सिल्वर पर सोने का पानी, 5K में बनवाएं माधुरी दीक्षित जैसी 6 इयररिंग्स
Mangalsutra Pendant: चेन-माला संग पहनें 2K वाले सिल्वर लॉकेट