Latest Earring Designs: 2 ग्राम में बनवा लें 6 गोल्ड इयररिंग्स, डेली वियर में बढ़ाएगी शान+ब्यूटी

Published : Nov 16, 2025, 07:27 AM IST
2 gm gold earring

सार

Gold Earring Designs: सोने का भाव गिर गया है, ऐसे में अगर आप भी डेली वियर के लिए इयररिंग्स डिजाइंस देख रही हैं, तो हम यहां पर 2 ग्राम में इयररिंग्स डिजाइंस दिखा रहे हैं। गोल्ड इयररिंग्स मजबूत के साथ डेली वियर में शान भी बनेगी।

Gold Earring Designs: रोजाना पहनने के लिए गोल्ड इयररिंग्स से बेस्ट कुछ नहीं है। आर्टिफिशियल इयररिंग्स को रेगुलर यूज में लाने से कान पकने का रिस्क होता है। लेकिन गोल्ड इयररिंग्स ना सिर्फ आपकी पर्सनालिटी को निखारती हैं, बल्कि हेल्थ के लिहाज से भी बेहतर होती है। हालांकि हैवी गोल्ड इयररिंग्स आप रोज नहीं पहन सकती हैं, इसलिए कम वजन में इयररिंग्स खरीदें। यहां पर हम आपको कुछ खूबसूरत लेटेस्ट गोल्ड इयररिंग्स दिखाने जा रहे हैं, जिसे आप अपने लिए चुन सकती हैं। 2 ग्राम में आप इनमें से कोई इयररिंग्स खरीद भी सकती हैं, या सुनार से बनवा सकती हैं।

गणपति एंड लीफ पैटर्न गोल्ड स्टड डिजाइंस

डेली वियर के लिए 2 ग्राम में स्टड एक परफेक्ट च्वाइंस है। गणपति के शेप में बने इयररिंग्स यंग गर्ल को खूब पसंद आ रहे हैं। बेहद यूनिक तरीके से इसे डिजाइन किया जाता है। इसके नीचे गोल्ड बीड्स होते हैं। आप चाहें तो बिना बीड्स के भी इस तरह की डिजाइन वाली इयररिंग्स ले सकती हैं। लीफ पैटर्न स्टड में भी आपको बप्पा की छवि नजर आ जाएगी। एथनिक वियर हो या फिर वेस्टर्न सब पर इस तरह की गोल्ड इयररिंग्स खूबसूरत लगेगी।

कटआउ हूप गोल्ड इयररिंग्स

प्लेन की जगह कटआउट हूप भी क्लासिक लुक देती है। गोल्ड में इस तरह की इयररिंग्स आप 2 ग्राम में बनवा सकती हैं। हालांकि ये देखने में हैवी लगती है, लेकिन पतली चादर से यह बनती है, इसलिए लाइटवेट होती है। रेगुलर यूज में आने वाली यह पसंदीदा डिजाइंस में से एक है।

और पढ़ें: Necklace For Men: शेरवानी के लिए चुनें खूबसूरत नेकलेस डिजाइंस, दूल्हे राजा पर फिदा होगी दुल्हन

नग झुमका डिजाइंस

अगर आप स्टड या फिर हूप की जगह डेली वियर में गोल्ड का झुमका ट्राई करना चाहती हैं, तो ये दो डिजाइंस आपके लिए है। झुमका के साथ नग जड़ा हुआ फ्लावर पैटर्न स्टड काफी खूबसूरत लग रहा है। नीचे छोटा सा झुमका जोड़ा गया है और फिर उसमें एक हार्टशेप लटकन ऐड किया गया है। साड़ी हो या फिर सूट एथनिक वियर पर इस तरह की इयररिंग्स परफेक्ट लगती है। रॉयल और गॉर्जियस लुक के लिए आप इस तरह की इयररिंग्स बनवा सकती हैं। 20-25 हजार रुपए में आपको 2 ग्राम में गोल्ड इयररिंग्स मिल जाएंगी। 

इसे भी पढ़ें: Toe Ring Ideas: 100Rs से शुरू बिछिया डिजाइंस, सिंगल सेट वाले सुंदर पीस

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

₹500 का लिफाफा भूल जाएंगे मेहमान, इसी बजट में बरातियों को दें 7 चांदी गिफ्ट
Engagement Ring Trends: ओवल कट डायमंड से विंटेज तक, ये रिंग्स रही सालभर ट्रेंड में