Toe ring designs: बिछिया में 100 रुपये से लेकर 300 रुपये तक आपके पास इतने शानदार डिजाइंस मौजूद हैं कि आप बिना ज्यादा खर्च किए पैरों को स्टाइलिश और खूबसूरत बना सकती हैं।
बिछिया यानी टो रिंग का अपना अलग ही महत्व है। शादीशुदा महिलाओं के लिए यह सुहाग की निशानी भी है और फैशन स्टेटमेंट भी है। आजकल मार्केट में 100 रुपये से शुरू होने वाले इतने खूबसूरत डिजाइंस अवेलेबल हैं कि कोई भी बिना बजट बिगाड़े स्टाइलिश लुक पा सकती है। अगर आप किफायती, मिनिमल और सिंगल-सेट वाले बिछिया डिजाइंस ढूंढ रही हैं, तो यह गाइड आपके लिए परफेक्ट है।
100 रुपये वाले मिनिमल सिल्वर-टोन बिछिया डिजाइंस
बाजार में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले डिजाइंस सिंपल सिल्वर-टोन बिछिया हैं। ये हल्के, कंफर्टेबल और रोज पहनने के लिए परफेक्ट रहते हैं। इन पर पतली सी लाइन, छोटी-सी फ्लॉवर एंग्रेविंग या स्मूथ फिनिश मिलती है जो पैरों को साफ-सुथरा लुक देती है। कई महिलाएं ऑफिस, कॉलेज और रोजाना पहनने के लिए इन्हें पसंद करती हैं क्योंकि ये स्टाइलिश भी हैं और बिल्कुल बजट-फ्रेंडली भी।
और पढ़ें - ₹3000 में देखें चांदी की पायल, हर सेट डिजाइंस लगेगा अभी खरीद लूं

सिंगल-सेट सुपर ट्रेंडी बिछिया स्टाइल
आजकल फुल ट्राइबल या ओवरले फ्लोरल डिजाइंस की जगह सिंगल-सेट बिछिया काफी ट्रेंड में हैं। एक पैर में एक बिछिया पहनने का स्टाइल इंस्टाग्राम फैशन में भी काफी वायरल है। यह पैरों को लंबा और एलीगेंट दिखाता है। ये बैली चप्पल, सैंडल और फ्लैट्स में तुरंत नजर आता है सिंगल-सेट विकल्प खासतौर पर अनमैरिड गर्ल्स भी पहन लेती हैं क्योंकि यह सिर्फ फैशन-लुक देता है।
स्टोन वर्क वाले 150–250 रुपये के ट्रेंडी बिछिया
अगर आप थोड़ा ग्लैम लुक चाहती हैं, तो छोटे-छोटे व्हाइट या कलर्ड स्टोन वाली बिछिया एकदम सही रहेंगी। इनकी खासियत है ये कि हर एथनिक ड्रेस के साथ मैच हो जाती हैं और पैरों पर एक शाइनी इफेक्ट लाती हैं। फोटो में बेहतरीन दिखती हैं शादी, पूजा, त्योहार या किसी भी स्पेशल दिन पर यह आपकी एथनिक स्टाइल को और भी खूबसूरत बना देती हैं।
और पढ़ें - एडजस्टेबल हुक 5 मंगलसूत्र ब्रेसलेट डिजाइन, ना रिपेयर की झंझट ना लूज का डर

एडजस्टेबल बिछिया देगी परफेक्ट कंफर्ट
सिर्फ 120–180 रुपये में मिलने वाली एडजस्टेबल बिछिया आजकल महिलाओं की फेवरेट हैं। क्यों? क्योंकि आप इन्हें किसी भी उंगली में सेट कर सकती हैं और इन्हें रोज पहनने पर भी पैर में दर्द या निशान नहीं पड़ते। डेली यूज के लिए इस तरह के सिंपल एडजस्टेबल डिजाइंस हर उम्र की महिलाओं के बीच काफी फेमस हैं।

मॉडर्न रिंग लुक बिछिया डिजाइन
न्यू-जेनरेशन गर्ल्स में रिंग-लुक बिछिया बेहद ट्रेंड में है। ये पतली होती हैं, पैरों को मिनिमल लेकिन परफेक्टली स्टाइल्ड लुक देती हैं। इन पर छोटे-से नॉट, बीड या सिंगल स्टोन का काम होता है जो लुक को मॉडर्न बनाता है। कॉलेज गर्ल्स इसे खास पसंद करती हैं।
