गुड़िया के त्योहार में बिटिया दिखेगी खूब सुंदर, कानों में पहनाएं 3 ग्राम के गोल्डन हूप्स

Published : Jul 09, 2025, 12:21 PM IST
3 gram gold Hoops latest design

सार

3 gram gold Hoops design: अगर आप अपनी बिटिया के लिए गोल्डन इयररिंग्स खरीदने की सोच रही हैं तो फूल, लीफ या बॉल डिजाइन वाले हूप्स बेस्ट ऑप्शन हैं। जानिए 3 ग्राम में बनने वाले कस्टम हूप डिज़ाइन्स जो बच्चों के चेहरे पर निखार लाते हैं।

Gudiya Festival Hoops idea: नाग पंचमी के दिन गुड़िया का त्यौहार मनाया जाता है। घर की महिलाएं और लड़कियां खूब सजती हैं और खास दिन सेलिब्रेट करती हैं। इस दिन घर में खास पकवान बनते हैं और घर की महिलाओं से लेकर लड़कियां मेहंदी से लेकर फैंसी ज्वेलरी वियर करती हैं।आप खास दिन में बिटिया बेहद खूबसूरत ढंग से सजा सकती हैं। उसे लहंगे या फ्रॉक के साथ खूबसूरत हूप्स इयररिंग्स पहनाएं। 3 ग्राम में आसानी से गोल्ड इयररिंग्स बन जाएंगी। जानिए हूप्स इयररिंग्स के खास डिजाइनों के बारे में। 

लीफ डिजाइन हूप इयररिंग्स (Leaf Design Hoop Earrings)

बिटिया को हूप्स या बाली के प्लेन डिजाइन पहनाने से बेहतर है कि आप कुछ स्पेशल डिजाइन चुनें। आपको हूप्स में लीफ यानी कि पत्ती के डिजाइन मिल जाएंगे। यह सुंदर डिजाइन आपको बड़े और छोटे साइज में मिलेंगे। आप छोटे डिजाइन वाले हूप्स चूनें। इसे पहनकर आपकी बिटिया का चेहरा खिल उठेगा। 3 ग्राम में आप आसानी से लीफ डिजाइन इयररिंग्स बनवा सकती हैं। 

3 ग्राम में फ्लावर डिजाइन हूप्स (Flower Design Hoops in 3 Grams)

गुड़िया में अपनी बिटिया के लिए अगर गोल्डन इयररिंग्स खरीद रही हैं तो फूलों से सजे हूप्स चुन सकती हैं। आप चाहे तो सुनार से कहकर ऐसे इयररिंग्स कस्टमाइज करा लें। हॉलो फ्लावर डिजाइन या सॉलिड फ्लावर डिजाइन वाले इयररिंग्स चुनें। छोटी लड़कियों पर फ्लावर डिजाइन वाले इयररिंग्स देखने में बेहद सुंदर लगते हैं और लड़कियां इन्हें लंबे समय तक बिना परेशानी के पहन भी सकती हैं। प्लेन बालियों के बजाय ऐसे इयररिंग्स चेहरे में चार चांद लगा देते हैं।

ये भी पढ़ें:1 तोले के झुमके-हार दिखेंगे 5 तोले के बराबर, कम वेट में बनवा लें जड़ाऊ जूलरी के ट्रेंडी डिजाइन

बॉल डिजाइन हूप्स (Ball Design Hoops)

बॉल डिजाइन वाले हूप इयररिंग्स में तीन से पांच बॉल अटैचमेंट होते हैं। यह लटकन नहीं होती हैं लेकिन फिर भी दिखने में काफी सुंदर लगती हैं। आप भी प्लेन बाली के बजाय ऐसी बालिया चुनें और बेटी को खूबसूरत तरीके से सजाएं।

ये भी पढ़ें: Triple Toe Ring Designs: 699 में चांदी के ट्रपल बिछिया सेट, बिन पायल पैर लगेगा फुल रेडी

गोल्ड टि्वस्टेड हूप डिजाइन (Gold Twisted Hoop Design)

हूप्स या बलिया गोल हो, ऐसा जरूरी नहीं है। आप ट्वीस्ट डिजाइन वाले हूप्स भी बेटी के लिए खरीद सकते हैं। यह सर्कल ना हो के थोड़ा मुड़े हुए होते हैं जो दिखने में एलिगेंट लुक देते हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन