Triple Toe Ring Designs: 699 में चांदी के ट्रपल बिछिया सेट, बिन पायल पैर लगेगा फुल रेडी

Published : Jul 08, 2025, 05:18 PM IST
Silver triple toe ring joint set designs

सार

triple toe ring designs: चांदी की ट्रिपल बिछिया सेट से पाएं स्टाइलिश और ट्रेडिशनल लुक। सिंपल, ऑक्सीडाइज्ड, कटवर्क और स्टोन वाली डिजाइन ₹699 से शुरू हैं।

इंडियन कल्चर में बिछिया सिर्फ शादीशुदा पहचान का प्रतीक नहीं बल्कि महिलाओं के पैरों की सुंदरता बढ़ाने का सबसे खूबसूरत गहना मानी जाती है। जहां पहले सिर्फ सिंगल बिछिया का ट्रेंड था, अब ट्रिपल बिछिया डिजाइन का फैशन तेजी से बढ़ रहा है। ट्रिपल बिछिया यानी एक पैर में तीन बिछिया की लाइन, जो आपके पैरों को बिना पायल के भी भरा-भरा और सजीला लुक देती है। अगर आप भी कुछ नया और यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो ये चांदी के ट्रिपल बिछिया सेट जरूर देखें, जो 699 की रेंज में आसानी से मिल जाएंगे।

1. क्लासिक प्लेन ट्रिपल बिछिया डिजाइन 

ये डिजाइन बिल्कुल सिंपल और एलिगेंट होती है। इसमें तीन पतली-पतली प्लेन चांदी की बिछिया साथ में जुड़ी होती हैं। कोई भारी डिटेलिंग या डिजाइन नहीं होती, लेकिन ये इतनी खूबसूरत लगती हैं कि आपका पैर मिनिमल होकर भी अट्रैक्टिव लगेगा। खास बात ये है कि ये रोज पहनने के लिए बेस्ट हैं। चाहे ऑफिस हो या घर का काम, पैरों में कभी चुभन या भारीपन महसूस नहीं होगा।

2. Oxidised ट्रिपल बिछिया डिजाइन 

अगर आपको थोड़ा ट्रेडिशनल टच चाहिए तो ऑक्सीडाइज्ड ट्रिपल बिछिया आपके लिए परफेक्ट रहेंगी। इनकी डिजाइन में हल्की ब्लैक फिनिश होती है, जिससे इनका लुक एंटीक लगता है। ये आपके सिंपल कुर्ता, पलाजो या ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ रॉयल फील देती हैं। बिना पायल पहने भी पैर सजे हुए दिखेंगे।

3. कटवर्क डिजाइन वाली ट्रिपल बिछिया 

इस डिजाइन में तीनों बिछिया पर अलग-अलग कटवर्क डिजाइन होती है। कोई फ्लोरल, कोई चेक पैटर्न तो कोई जालीदार लुक देती है। इससे जब आप इन्हें पहनेंगी तो हर एंगल से आपके पैर सुंदर और डिफरेंट लगेंगे। शादी, पूजा या फंक्शन में ये आपके लुक को कंप्लीट कर देंगी।

4. स्टोन वाली ट्रिपल बिछिया डिजाइन 

अगर आपको थोड़ा चमकदार और फैंसी लुक पसंद है तो स्टोन वाली ट्रिपल बिछिया चुनें। इसमें तीनों बिछिया पर छोटे-छोटे सफ़ेद या कलरफुल स्टोन जड़े रहते हैं, जो चलते समय हल्की सी चमक देते हैं। ये डिजाइन खासकर यंग ब्राइड्स और न्यूली वेड महिलाओं में काफी पॉपुलर हैं।

5. एडजस्टेबल ट्रिपल बिछिया डिजाइन

कई बार बिछिया की साइज की वजह से पहनने में दिक्कत आती है। ऐसे में एडजस्टेबल ट्रिपल बिछिया बेस्ट ऑप्शन हैं। इसमें तीनों बिछिया के पीछे एडजस्ट करने की सुविधा रहती है, जिससे आप इन्हें अपने पैर के साइज के अनुसार ढीला या टाइट कर सकती हैं। ये नॉर्मल दिनों से लेकर किसी भी स्पेशल ओकेजन के लिए आरामदायक और टिकाऊ ऑप्शन हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन