
Trending 3 Gram Gold Sui Dhaga Earring Design 2025: मार्केट, सोशल मीडिया और रील या शॉर्ट वीडियो में सुई धागा इयररिंग आजकल बहुत ज्यादा ट्रेंड में है। हर कोई चाहता है कि उसके पास सुई धागा की एक डिजाइन तो जरूर हो। अगर आपको भी सुई धागा पसंद है, लेकिन सोने के महंगाई के चलते आप गोल्ड की जूलरी नहीं खरीद पा रहे हैं, तो हम आपके लिए लाए हैं इसका बढ़िया तोड़। आप कम बजट में भी खूबसूरत सुई धागा खरीद सकते हैं। यहां हम 3 ग्राम में सुई धागा की प्यारी डिजाइन लाए हैं, जो काफी मिनिमल और हल्की है। इस तरह की डिजाइन आपको आपके बजट में मिल जाएगा जिसे आप अपनी बेटी और बहू दोनों को गिफ्ट कर सकती हैं। चलिए देखते हैं इयररिंग के शानदार डिजाइन जो आपके बहू-बेटी के लिए है परफेक्ट।
सिंगल स्टोन वाली ये मिनिमल सुई धागा बहुत सुंदर और स्टाइलिश है, ये डिजाइन दिखने में बहुत प्यारी और सिंपल है, लेकिन पहनने के बाद क्लासी लगेगी। सिंगल स्टोन की ये डिजाइन आपको मिनिमल और एस्थेटिक लुक देगी।
इसे भी पढ़ें- 9KT Gold Ring Design: कम दाम में मिलेगा 24 K सा शाइन, तीज पर बीवी को गिफ्ट करें ट्रेंडी अंगूठी
अगर आपको सिर्फ गोल्ड के काम वाला इयररिंग पसंद है, तो ये सुई धागा आपके लिए परफेक्ट है। इसमें छोटी सी गोल्ड की मोती है, जिसमें चेन अटेच है, जो इसे परफेक्ट और प्यारा लुक दे रहा है।
पिंक स्टोन के काम के साथ ये सुई धागा काफी स्टाइलिश है, इसे आप डेली यूज के साथ-साथ ऑफिस या फिर इवेंट में पहनने के लिए ले सकते हैं। इस तरह के डिजाइन आपको आपके बजट में मिल जाएगा और पहनने पर बहुत जचेगा भी।
फ्लावर स्टाइल सुई धागा की ये डिजाइन बहुत खूबसूरत और स्टाइलिश है। इस तरह के पीस आपको फैंसी और क्लासी लुक देगें। टॉप्स के पास छोटा सा फुल और स्टोन का काम इसे खूबसूरत लुक दे रहा है।
इसे भी पढ़ें- गणेश चतुर्थी के लिए चुनें मराठी नथ, 100 रुपये में खरीदें आर्टिफिशियल डिजाइन
नोट- सुई धागा इयररिंग्स की ये डिजाइन आपको 2-3 ग्राम के वेट में मिल जाएगी, इसकी साइज बाकी बड़ी और हैवी सुई धागा से हल्की होगी। आप इसमें मजबूती देना चाहते हैं, तो वेट थोड़ा बढ़ा सकते हैं।