Latest Artificial Marathi Nath Designs For Ganesh Chaturthi: गणेश चतुर्थी का यह त्यौहार शुभता और खुशहाली का पर्व है। इस त्यौहार में अगर आप भी सज संवरकर बप्पा का स्वागत करती हैं, तो आपकी सुंदरता में चार चांद लगाने के लिए लाए हैं सुंदर मराठी नथ डिजाइन।

Stylish Marathi Nath Artificial Jewellery for Festive Look: महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी का पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता है। मराठी लोग बेसब्री से गणेश चतुर्थी का इंतजार करते हैं। गणेश चतुर्थी का पंडाल न सिर्फ घर के बाहर बनता है, बल्कि लोग बहुत खूबसूरती से घर के अंदर भी पंडाल सजाते हैं। गणेश चतुर्थी के इस महापर्व में लोग तैयार होते हैं, फोटो शूट करवाते हैं और रील-वीडियो भी बनाते हैं, अगर आप भी इस त्यौहार में तैयार होने का इंतजाम कर लिए हैं या शॉपिंग पुरी नहीं हुई है, तो ये लेख आपके लिए है। आपके इस कास दिन में आपको और ज्यादा सुंदर बनाने के लिए हम लेकर आए हैं, मराठी स्टाइल नथ की बहुत प्यारी-प्यारी और खूबसूरत डिजाइन। नथ की ये शानदार डिजाइन आर्टिफिशियल पैटर्न में मिल जाएगी, जो कि पहनने के बाद नाक की सुंदरता बढ़ाएगी।

आर्टिफिशियल मराठी नथ के शानदार डिजाइन (Unique Artificial Marathi Nath For Ganesh Chaturthi)

गोल्ड बीड्स वाले मराठी नथ

आज के समय में गोल्ड का दाम तेजी से बढ़ रहा है, ऐसे में गोल्ड के महंगे दाम के बीच इस तरह की मराठी नथ खरीदना आम लोगों के लिए बहुत महंगा हो जाएगा। ऐसे में आप हूबहू गोल्ड की तरह ही दिखने वाले इस मराठी नथ को ले सकते हैं, जिसमें आर्टिफिशियल गोल्ड बीड्स का काम है।

इसे भी पढ़ें- Golden Toe Ring: हरतालिका तीज पर पांव भी चमकेंगे सोने से, पहनें गोल्डन बिछिया के फैंसी डिजाइन

ऑक्सीडाइज सिल्वर नथ

मराठी नथ में कुछ यूनिक और शानदार डिजाइन चाहिए तो आप इस तरह के सिल्वर स्टाइल में नथ ले सकती हैं। सिल्वर या ऑक्सी डाइज में ये मराठी नथ आपको 100-150 रुपये में आसानी से मिल जाएगी और पहनने पर बहुत शानदार भी लगेगी।

मिनी मराठी नथ

मिनी मराठी नथ की ये डिजाइन उन लोगों के लिए बेस्ट है, जिनका फेसकट पतला, लंबा या फिर छोटा है। इस तरह के नोज रिंग इनके ऊपर बहुत जचेंगी और पहनने पर शानदार लगेगी।

इसे भी पढ़ें- 9KT Gold Ring Design: कम दाम में मिलेगा 24 K सा शाइन, तीज पर बीवी को गिफ्ट करें ट्रेंडी अंगूठी

पिंक बीड्स वाले मराठी नथ

पिंक बीड्स के काम के साथ मराठी नथ की ये सुंदर डिजाइन यूनिक ही नहीं पहनने पर काफी स्टाइलिश भी लगेगी। इस तरह की मोती वाली मराठी नथ कम दाम में भी आती है और पहनने पर काफी जचती भी है। नथ के इन खूबसूरत डिजाइन को आप हर ओकेजन में वियर कर सकती हैं।