करवाचौथ के लिए चुनें 3 चोकर डिजाइन, कम कीमत में सुहागन का चमकेगा शाही रूप

Published : Sep 23, 2025, 04:25 PM IST
चोकर डिजाइन

सार

Choker Designs for Karwa Chauth: करवाचौथ में सस्ती साड़ी को भी शाही लुक दें खूबसूरत चोकर डिजाइन से। कुंदन, जरकन, अमेरिकन डायमंड और ऑक्सीडाइज चोकर को मैचिंग इयररिंग्स के साथ पहनें और करवाचौथ का लुक बनाएं खास।

Karwa Chauth Choker Look: करवाचौथ में 500 की साड़ी को भी शाही लुक देने के लिए आपके गले का चोकर काम आएगा। अगर अब तक आपने करवा चौथ के लिए नेकलेस नहीं खरीदा है कि कम दाम में आप चोकर सेट खरीद सकती हैं। चोकर सट में जरकन से लेकर कुंदन तक के खूबसूरत डिजाइन मिल जाएंगे। आप चाहे तो साड़ी के रंग के हिसाब से भी चोकर सेट खरीद सकती हैं ताकि साड़ी और ज्वेलरी की मैचिंग हो जाएगा। 

गोल्ड प्लेटेड कुंदन चोकर

गोल्ड प्लेटेड कुंदन चोकर में सोने का पानी चढ़ा है और साथ में चमकदार कुंदन काफी खास दिख रहे हैं। आपको ऐसे कुंदन सेट के साथ करवाचौथ में मैचिंग इयररिंग्स भी पेयर करने चाहिए। आपको हजार रु के अंदर नेकलेस, मांगटीका, चोकर सेट मिल जाएगा। कम दाम में करवा चौथ में सजने के लिए तैयारी कर लें। 

पिंक अमेरिकन डायमंड चोकर

गुलाबी साड़ी के साथ आप सफेद और गुलाबी नग वाले अमेरिकन डायमंड चोकर पहन खुद को खास दिन में खूबसूरत दिखाएं। आप ऐसे चोकर के साथ अलग नहीं बल्कि मैचिंग इयररिंग्स ही चुनें। साथ में मांगटीका या नथ नहीं भी पहनेंगी तो भी लुक एलिगेंट लगेगा। 

और पढ़ें: गरबा-डांडिया में लुक को करें एलिवेट, भारी-भरकम डिस्काउंट पर खरीदें 5 ऑक्सीडाइज ज्वेलरी

करवा चौथ में पहनें ऑक्सीडाइज चोकर डिजाइन 

करवाचौथ में आप ऑक्सीडाइज चोकर पहनकर लाइट से लेकर डार्क कलर की साड़ी के लुक को इनहेंस कर सकती हैं। आप भी ब्लू या रेड कलर की साड़ी के साथ ऑक्सीडाइज चोकर ट्राय कर सकती हैं। आपको ऐसे चोकर ऑनलाइन 200 रु के अंदर मिल जाएंगे। 

और पढ़ें: कान छेदन पर होंगे दिलदारी के चर्चे, भतीजी के लिए बुआ खरीदें लेटेस्ट गोल्ड इयररिंग्स

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सिल्वर पर सोने का पानी, 5K में बनवाएं माधुरी दीक्षित जैसी 6 इयररिंग्स
Mangalsutra Pendant: चेन-माला संग पहनें 2K वाले सिल्वर लॉकेट