Latest gold earrings 2025: कनछेदन पर गिफ्ट के लिए लेटेस्ट गोल्ड इयररिंग्स डिजाइन देखें। 2 से 5 ग्राम तक की खूबसूरत बाली, फ्लोरल पैटर्न, स्टड और हूप इयररिंग्स यहां से चुनें और त्योहार पर बनाएं खास अंदाज।
Gold Earrings for Kids: नवरात्रि 2025 की शुरुआत के साथ ही बहुत से लोग कान छेदन करना पसंद करते हैं। घर में ऐसा ही इवेंट हैं और आप गोल्ड तोहफे में देने की सोच रहे हैं तो यहां देखें Fancy Earrings डिजाइन, जो 2-5 ग्राम के बीच आराम से आ जाएंगे और महफिल में आपकी शान बढ़ाएंगे।
इयररिंग्स डिजाइन गोल्ड लेटेस्ट

अगर आप इयररिंग्स खरीदना चाहती हैं तो गोल्ड बाली और फ्लोरल पैटर्न पर इस तरह की इयररिंग्स डिजाइन चुनें। ये हल्के होकर भी सुंदर लुक देती हैं। यदि 5 साल से 15 साल तक की बच्चियों पर इस तरह के इयररिंग्स प्यार लगेंगे। आपको सेम या फिर मिलती-जुलती डिजाइन सुनार की दुकान के साथ ऑनलाइन स्टोर्स में आराम से मिल जाएगी।
लेटेस्ट इयररिंग्स गोल्ड डिजाइन

स्टड और हूप इयररिंग्स कभी आउट ऑफ फैशन नहीं होते हैं। आप भी इस तरह के इयररिंग्स को तोहफे के लिए चुन सकती हैं। यहां पर सिल्वर नग पर बटरफ्लाई स्टड हैं जबकि दूसरी ओर एडजेस्टबल पैटर्न पर हूप बाली हैं। ये 2-4 ग्राम तक आराम से बनकर तैयार हो जाएगी। मिनिमल होकर एलीगेंट लुक के लिए इसे चुना जा सकता है।
ये भी पढ़ें- आर्टिफिशियल इयररिंग कॉम्बो सेट, 200 में लेडीज के लिए बेस्ट एक्सेसरी
सोने की बाली डिजाइन

यदि आप ज्यादा तामझाम नहीं करना चाहती हैं तो 3 ग्राम तक इस तरह की गोल्ड बाली बनवा सकती हैं। यहां पर इयररिंग्स को सोबर रखने की बजाय नग और लीफ पैटर्न पर तैयार किया गया है जो वाकई बहुत सुंदर लग रहा है। आप भी फैशन के साथ दिलदारी दिखाते हुए इसे विकल्प बना सकती हैं। आप चाहे तो इसे रंग-बिरंगे नगों लगवाकर इसे और भी सुंदर बनवा सकती हैं।
ये भी पढ़ें- करवाचौथ पर 20 हजार में होगा काम, चुनें ब्लैक मोती वाले 5 गोल्ड मंगलसूत्र
गोल्ड इयररिंग्स बनवाने के टिप्स
जब भी सोने की बाली या इयररिंग्स बनवाएं, फेस शेप का ध्यान जरूर रखें। जैसे गोल्ड चेहरे पर डैंगलर इयररिंग्स अचछे लगते हैं जबकि अंडाकार चेहरे वालों पर हर तरह के इयररिंग्स अच्छे लगते हैं।
ज्यादातर लोगों को लगता है 24 कैरेट गोल्ड इयररिंग्स के लिए सुटेबल हैं लेकिन ऐसा नहीं है। अगर आप डेली वियर के लिए बाली बनवा रही हैं तो 22 कैरेट सोने का यूज करें, मजबूती चाहिए तो आप 18 कैरेट सोना चुन सकते हैं।
