4 Gram Gold Earrings: गोल्ड इयररिंग के 4 ग्राम वाले सुंदर डिजाइन, रईस आंटियों की पहली चॉइस

Published : Jul 15, 2025, 07:42 PM ISTUpdated : Jul 16, 2025, 01:29 PM IST
4 Gram Gold Earrings beautiful designs

सार

Trendy gold earrings for ladies: 4 ग्राम सोने की बालियां ना ज्यादा भारी होती हैं ना हल्की, चेहरे को देती हैं रिच लुक। राखी, तीज या शादी के लिए 5 बेहतरीन डिजाइन जानें।

गोल्ड इयररिंग्स का क्रेज कभी खत्म नहीं होता। खासकर 4 ग्राम के इयररिंग्स, जो ना ज्यादा भारी होते हैं और ना ही हल्के लगते हैं। इन्हें पहनने पर चेहरे का लुक झट से रिच और क्लासी दिखने लगता है। यही वजह है कि रईस आंटियां भी 4 ग्राम के एलिगेंट इयररिंग्स ही चुनती हैं। आइए जानते हैं 5 ऐसे बेहतरीन डिजाइंस, जिन्हें आप भी राखी, तीज, शादी या किसी फंक्शन के लिए बनवा सकती हैं।

1. गोल्डन झुमका विद पर्ल ड्रॉप

अगर आप ट्रेडिशनल लेकिन रॉयल लुक चाहती हैं तो गोल्डन झुमका डिजाइन जिसमें नीचे की तरफ छोटा सा मोती लगा हो, परफेक्ट रहेगा। यह डिज़ाइन साड़ी और लॉन्ग कुर्ते पर भी शानदार लगता है। 4 ग्राम वजन में ये झुमके किफायती भी आते हैं और इनका फिनिशिंग टच इतना नीट होता है कि देखने वाला तारीफ किए बिना नहीं रहेगा।

और पढ़ें - पुरानी चूड़ियों से बनाएं सिल्क थ्रेड बैंगल, ₹10 में बनेगी नई जूलरी

2. हॉफ हूप विद कटवर्क इयररिंग्स डिजाइन

ये हाफ हूप डिजाइन उन लेडीज के लिए बेस्ट है जो डैली वियर में भी क्लासी लुक चाहती हैं। इसमें इंट्रीकेट कटवर्क होता है, जो इसे मॉडर्न टच देता है। ऑफिस से लेकर पारिवारिक गेदरिंग तक इसे पहना जा सकता है। 4 ग्राम वजन में इसकी sturdiness भी बनी रहती है।

3. फ्लोरल स्टड इयररिंग 

फ्लोरल स्टड डिजाइन हर उम्र की औरतों की पसंद होती है। इसमें छोटा सा फ्लोरल पैटर्न बना होता है और सेंटर में शाइनी गोल्डन डॉट या स्टोन लगा होता है। ये डैली वियर के लिए बेस्ट हैं और इनसे फेस इंस्टेंटली ग्लोइंग लगता है। 4 ग्राम में ये डिजाइन काफी compact, cute और affordable भी होता है।

और पढ़ें - स्लिम+लंबा दिखेगा नेक एरिया, पहनें 3 लॉन्ग मंगलसूत्र डिजाइन

4. टेम्पल डिजाइन इयररिंग 

टेंपल जूलरी (Temple jewellery) इंस्पायर डिजाइन हर रईस आंटी की jewellery collection में जरूर होता है। इसमें लक्ष्मी देवी या मंदिर की नक्काशी की गई होती है, जो साउथ इंडियन टच देता है। साड़ी या सिल्क सूट के साथ पहनें, पूरा लुक रीगल लगेगा। 4 ग्राम में भी ये डिजाइन काफी डिटेल्ड और भारी दिखता है।

5. चेन डेंगलर इयररिंग डिजाइन 

अगर आप कुछ ट्रेंडी चाहती हैं तो चेन डेंगलर डिजाइन जरूर ट्राई करें। इसमें एक छोटा सा गोल्डन स्टड होता है, जिससे फाइन चेन नीचे लटकी होती है। इसे indo-western outfits के साथ भी कैरी कर सकती हैं। 4 ग्राम में ये डिजाइन न ज्यादा भारी होता है और न ही हल्का लगता है, बल्कि कान को elegant highlight करता है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक
फ्लोरल-राउंड नहीं, 2025 में अंगूठा से पाइपवाली बिछिया का रहा फैशन