
सावन की हरियाली हर तरफ छा चुकी है, गर्मी से परेशान लोग बारिश की बूंदों से राहत पा रहे हैं। सावन की शुरुआत के साथ महिलाओं के हाथ भी हरी चूड़ियों से सजने लगते हैं। ऐसे में अगर आपको चूड़ियां पहनने का है बहुत शौक तो इस बार सावन के चारों हफ्ते में अपने हाथों में पहनें चूड़ियों के अलग डिजाइन वो भी हरे रंग में। हर हफ्ते आपके चूड़ियों का कलेक्शन देख महिलाएं खुद को आपकी चूड़ियों की तारीफ करने से नहीं रोक पाएंगी। तो चलिए बिना देर किए देख लेते हैं सावन की हरी चूड़ी में ये खास वेलवेट चूड़ियों के शानदार कलेक्शन। चूड़ी के ये डिजाइन लेटेस्ट हैं और आसानी से मार्केट में देखने को नहीं मिलेगा, इसलिए अगर पसंद आए तो फटाफट खरीदकर हाथों में सजा लें कहीं देर ना हो जाए और आप देखते न रह जाएं।
जरी के काम वाला ये वेलवेट का बैंगल दिखने में काफी प्यारा लग रहा है, चूड़ी इतनी मजबूत और सुंदर है कि इसे संभालकर हर खास अवसर में पहना जा सकता है। वेलवेट के बैंगल के इस डिजाइन में जरी का बहुत सुंदर काम हुआ है और काफी शानदार लग रहा है बिल्कुल रियल काम की तरह।
पर्ल के काम वाला ये वेलवेट बैंगल आजकल ट्रेंड में है, लोग इस तरह के हैवी और डिजाइनर लुक वाले बैंगल पहनना काफी पसंद करते हैं। डार्क ग्रीन कलर के वेलवेट बैंगल में ये डिजाइन आपकी फेवरेट हो सकती है, क्योंकि इसमें बारीकी से पर्ल का काम हुआ जो बैंगल को शानदार लुक दे रहा है।
स्टोन वर्क ग्रीन वेलवेट बैंगल में ये नई नवेली दुल्हन के लिए परफेक्ट पीस हो सकती है। स्टोन वर्क का इसमें बहुत बारीकी से काम हुआ है, जो बहुत खूबसूरत लग रहा है। स्टोन का ये काम हरे रंग की वेलवेट चूड़ी की सुंदरता को बढ़ा रहा है।
कुंदन वर्क के साथ ये ग्रीन वेलवेट बैंगल दिखने में ही नहीं पहनने के बाद हाथों की सुंदरता बढ़ जाएगी। कुंदन का काम चूड़ियों में सुंदरता भर रहा है।