काली पड़ी बिछिया नहीं लगेगी नकली, इन 5 तरीकों से साफ कर पाएं चांदी सी चमक

Published : Jul 15, 2025, 04:10 PM IST
Best home remedies to remove blackness from silver toe ring

सार

चांदी की बिछिया समय के साथ काली पड़ जाती है। यहाँ दिए गए 5 आसान घरेलू तरीकों से आप अपनी बिछिया को फिर से नई जैसी चमका सकती हैं।

महीनों तक लगातार पहनने से चांदी की बिछिया काली हो ही जाती है। अक्सर महिलाएं पांव में पायल के साथ बिछिया जरूर पहनती है, खासकर सुहागन महिलाएं, पतले से लेकर चौडे और डिजाइनर बिछिया हमेशा महिलाओं के पांव की उंगलियों में पहने रहती हैं। पांव की पायल और बिछिया पैरों की खूब सुंदरता बढ़ती है। अगर महिलाएं पायल नहीं भी पहनती हैं, तो बिछिया जरूर पहनती हैं। पांव की पांचों उंगली से लेकर दूसरी उंगली तक, महिलाएं चांदी की बिछिया पहनती हैं, जिसका आध्यात्मिक और वैज्ञानिक लाभ मिलता है।

ये तो रही बिछिया पहनने की बात लेकिन रोजाना पांव में बिछिया पहनने से वो काले जरूर पड़ जाते हैं। बरसात के मौसम में नमी, धूल, मिट्टी और कीचड़ के कारण चांदी बिछिया गंदी हो जाती है। चांदी की बिछिया कई बारी इतनी गंदी और मैली हो जाती है, कि दिखने में लगता है कहीं नकली तो नहीं है, लेकिन अब घबराने की जरूरत नहीं है, आज हम आपको बिछिया साफ करने के कुछ टिप्स बताएंगे, जिससे आपकी बिछिया पहले की तरह नई जैसी चमकदार दिखने लगेगी।

घर पर बिछिया साफ करने के 5 असरदार तरीके (How to Clean Silver Toe Ring)

1. बेकिंग सोडा और पानी से करें साफ

एक बाउल में बेकिंग सोडा और थोड़ा पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को बिछिया पर लगाकर टूथब्रश से धीरे-धीरे रगड़ें। फिर साफ पानी से धोकर कपड़े से पोंछ लें। बिछिया फिर से चमक जाएगी, आप चाहें तो बेकिंग सोडा के पेस्ट में बिछिया को कुछ देर के लिए छोड़ भी सकती हैं, इससे भी आसानी से साफ हो जाएगी।

2. टूथपेस्ट साफ करें

सफेद (नॉन-जेल) टूथपेस्ट को बिछिया पर लगाएं और कुछ देर छोड़ दें। 10- मिनट बाद पुराने टूथब्रश से हल्के हाथों से साफ करें और गुनगुने पानी से धो लें। यह तरीका खासतौर पर चांदी की बिछिया के लिए बढ़िया है।

3. नींबू और नमक  से बिछिया साफ करें

एक चम्मच नींबू का रस लें और उसमें आधा चम्मच नमक मिलाएं। बिछिया को इसमें डुबोकर कुछ मिनट रखें और हल्के हाथों से टूथब्रश से रगड़ें। इससे बिछिया की काली परत हट जाएगी और चमक फिर से लौट आएगी।

4. विनेगर और बेकिंग सोडा

एक बाउल में आधा कप सफेद सिरका और 2 चम्मच बेकिंग सोडा डालें। बिछिया को इसमें 2-3 घंटे तक डुबोकर छोड़ दें। 2-3 घंटे बाद बिछिया को निकालकर ब्रश से साफ करें और सूती कपड़े से पोंछ लें, बिछिया फिर से चमक जाएगी।

5. एल्युमिनियम फॉयल और गर्म पानी का ट्रिक

एक कटोरी में गर्म पानी भरें, उसमें थोड़ा सा बेकिंग सोडा और नमक मिलाएं। कटोरी के अंदर एल्युमिनियम फॉयल रखें और बिछिया डाल दें। 5-10 मिनट बाद पानी को उबालकर ठंडा होने दें फिर बाहर निकालकर बिछिया को फिर से साफ कर लें—बिछिया फिर से चांदी जैसी दिखेगी।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

सिल्वर पर सोने का पानी, 5K में बनवाएं माधुरी दीक्षित जैसी 6 इयररिंग्स
Mangalsutra Pendant: चेन-माला संग पहनें 2K वाले सिल्वर लॉकेट