Old Bangles Ideas: पुरानी चूड़ियों से बनाएं सिल्क थ्रेड बैंगल, ₹10 में बनेगी नई जूलरी

Published : Jul 15, 2025, 03:48 PM IST
Old Bangles Convert into Silk Thread Bangles DIY Jewelry

सार

10 Rs budget Silk Thread Handmade Bangles: पुरानी चूड़ियों को फेंकने की बजाय उन्हें सिल्क थ्रेड से सजाकर नए डिजाइन की बैंगल्स बनाएं। सिर्फ  ₹10 में घर पर ही बनाएं स्टाइलिश और ट्रेंडी बैंगल्स।

महिलाओं की अलमारी में ऐसी कई पुरानी चूड़ियां पड़ी रहती हैं जिन्हें वो अब पहनना पसंद नहीं करतीं। कभी उनका रंग उतर जाता है, कभी वो पुराने फैशन की लगने लगती हैं। लेकिन क्या आप जानती हैं कि इन्हीं पुरानी चूड़ियों से आप बना सकती हैं एकदम नई, स्टाइलिश और कलरफुल सिल्क थ्रेड बैंगल डिजाइंस? जी हां, थोड़ी सी मेहनत और कम खर्च में आप अपनी पुरानी चूड़ियों को बिल्कुल नया ट्रेंडी लुक दे सकती हैं। सबसे खास बात, इसके लिए आपको बस 10 रुपये का खर्च करना होगा। आइए जानते हैं कैसे बनाएं सिल्क थ्रेड बैंगल घर पर।

सिल्क थ्रेड बैंगल बनाने के लिए क्या चाहिए? 

इसके लिए आपको ज्यादा सामान नहीं चाहिए। बस आपको पुरानी चूड़ियां, सिल्क थ्रेड (जो मार्केट में 5-10 रुपये में मिल जाएगा), फैवीकॉल या ग्लू, छोटे बीड्स या स्टोन्स (अगर डेकोरेशन चाहें) और कैंची चाहिए होगी।

1. सिंगल कलर क्लासिक बैंगल डिजाइन 

अगर आप सिंपल और एलीगेंट लुक चाहती हैं तो सिंगल कलर सिल्क थ्रेड बैंगल ट्राई करें। इसके लिए अपनी पुरानी चूड़ी को अच्छे से साफ करें और अपनी पसंद का कोई भी एक रंग का सिल्क थ्रेड लेकर उसे फैवीकॉल लगाते हुए धीरे-धीरे लपेटें। पूरा कवर होने के बाद एंड पार्ट को अच्छे से चिपका दें। ये रोजमर्रा की ड्रेसेज और ऑफिस वियर के साथ भी खूब जचेंगी।

2. मल्टीकलर रेनबो बैंगल डिजाइन 

अगर आप कुछ फंकी और यूथफुल चाहती हैं तो मल्टीकलर रेनबो बैंगल बनाएं। इसके लिए 5-6 अलग-अलग रंग के सिल्क थ्रेड लेकर उन्हें बराबर हिस्सों में बांटें और एक के बाद एक कलर से बैंगल को लपेटें। लास्ट में हल्के से गोल्डन बीड्स लगाकर फिनिशिंग दें। ये डिजाइन कॉलेज गर्ल्स और किटी पार्टी में जबरदस्त लगेगी।

और पढ़ें- बंगाली ट्रेडिशन को दें फैशनेबल टच! सावन में पहनें ये स्टनिंग शाखा-पोला बांग्ल्स

3. बीडेड सिल्क थ्रेड बैंगल डिजाइन 

अगर शादी या फेस्टिवल के लिए कुछ बनाना चाहती हैं तो बीडेड सिल्क थ्रेड बैंगल डिजाइन ट्राई करें। इसमें अपनी पुरानी चूड़ी पर सिल्क थ्रेड लपेटने के बाद छोटे-छोटे गोल्डन या पर्ल बीड्स बीच-बीच में चिपका दें। इससे आपका बैंगल बिल्कुल ब्राइडल जूलरी जैसा दिखेगा और लोग पूछेंगे ये कहां से खरीदा।

4. चौड़ी कड़ा स्टाइल बैंगल डिजाइन

 इसके लिए दो या तीन पुरानी चूड़ियों को साथ में जोड़ें। पहले उन्हें ग्लू से अच्छे से चिपका दें। फिर सिल्क थ्रेड से पूरे कड़े को कवर करें। इस पर मिरर स्टोन या कुंदन स्टोन लगाकर और भी रॉयल लुक दे सकती हैं। यह डिजाइन साड़ी और लहंगे के साथ बहुत खूबसूरत लगता है।

और पढ़ें - सावन के पहले दिन चमकीले-भड़कीले नहीं, पहनें हरे रंग की रेशमी चूड़ियां

5. जिग-जैग डिजाइन बैंगल 

थोड़ा यूनिक लुक चाहती हैं तो जिग-जैग डिजाइन बनाएं। इसके लिए दो कलर के सिल्क थ्रेड लेकर एक-एक राउंड छोड़ते हुए लपेटें। इससे चूड़ी पर जिग-जैग पैटर्न बनेगा। यह डिजाइन भी बेहद ट्रेंडी और मॉडर्न लगेगा।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Gold Rate Today: सोना में उछाल चांदी में गिरावट, जानें टॉप-10 शहरों में क्या है 24KT-22KT, 18k के दाम
No नेकलेस! दीपिका पादुकोण जैसे 6 बिग-साइज इयररिंग ही काफी