
Modern Layered Necklace Design: दिवाली आने वाली और इसके बाद देवउठनी एकादशी के बाद से भारत में शादी का सीजन शुरू हो जाएगी। शादियों के सीजन में लोग न सिर्फ गोल्ड जूलरी पहनते हैं, बल्कि आर्टिफिशियल जूलरी भी काफी ज्यादा पसंद की जाती है। आज हम आपके साथ गोल्ड के बजाए कुछ आर्टिफिशियल में लेयर्ड पैटर्न के नेकलेस डिजाइन लाए हैं। लेयर्ड नेकलेस आजकल काफी पसंद की जा रही है, ऐसे में अगर आपको कुछ हटके और यूनिक डिजाइन में शादी और दिवाली के लिए नेकलेस चाहिए तो इन डिजाइन को एक्सप्लोर कर सकती हैं। ये नेकलेस आपके गले, आउटफिट और पूरे लुक को रॉयल और एलिगेंट बना देगी।
एडी स्टोन की खूबसूरती कभी न पुरानी होती है और न ही इसका ट्रेंड कभी खत्म होता है। अगर आप कुछ एवरग्रीन जूलरी लेना चाहते हैं, तो आप इस तरह के एडी के काम वाली शानदार एडी वर्क की लेयर्ड नेकलेस ले सकती हैं। साड़ी, लहंगा और इंडो वेस्टर्न के साथ एडी नेकलेस बहुत शानदार और क्लासी लगता है।
कॉइन वाली लेयर्ड नेकलेस की ये डिजाइन आजकल काफी ट्रेंड में है, ऐसे में आप इस तरह के लेयर्ड नेकपीस को न सिर्फ एथनिक आउटफिट के लिए बल्कि इसे वेस्टर्न आउटफिट के साथ भी पहन सकते हैं। बारीक चेन में बीड्स और कॉइन का काम बहुत शानदार काम हुआ है।
एंटीक गोल्डन नेकलेस की ये डिजाइन आजकल सेलेब्स के बीच में काफी ट्रेंड में है। सिल्क, बनारसी और विंटेज लुक की साड़ी के साथ ये जूलरी बहुत शानदार लुक देती है। बीड्स का काम एंटीक गोल्डन नेकलेस की सुंदरता में चार चांद लगा देती है। एमराल्ड ग्रीन, मिंट ग्रीन और लाइट ग्रीन के ऐसे बड़े बीड्स जूलरी में काफी पसंद किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- Kanoti Earrings Under Rs 200: सोना-चांदी भूलें! इस दिवाली सिर्फ 200Rs में चुनें 5 कनौती इयररिंग
पर्ल और गोल्डन लेयर्ड के काम वाली ये नेकलेस भी आजकल काफी पसंद की जा रही है। सोने पे सुहागा ये नेकलेस साड़ी लहंगा और वेडिंग लुक में बहुत खूब लगेगी। अगर आपको फैंसी और नए डिजाइन में नेकलेस चाहिए तो इस तरह की ये नेकलेस आपके गले की खूबसूरती को बढ़ाएगी।
इसे भी पढ़ें- बहू को मुंह दिखाई में दें गोल्ड नथ, पड़ोसन बोलेगी 'वाह क्या डिजाइन है'