सेटिंग डायमंड+16KT गोल्ड बनवा लें ये मंगलसूत्र ब्रेसलेट, 30K में दिखेगा हैवी लुक

Published : Aug 23, 2025, 04:00 PM IST
Mangalsutra bracelet designs 1

सार

Mangalsutra Bracelet Designs: गले में मंगलसूत्र पहनने की जगह अगर आप मॉडर्न और ट्रेंडी लुक के लिए हाथ में मंगलसूत्र ब्रेसलेट पहनना चाहती हैं, तो 5 ग्राम सोने में ये सेटिंग वाले डायमंड का मंगलसूत्र ब्रेसलेट बनवा सकती हैं।

Diamond Setting Mangalsutra Bracelet: आजकल की मॉडर्न और वर्किंग वुमेन को गले में हैवी सोने के मंगलसूत्र पहनना ज्यादा पसंद नहीं होता है, इसलिए वो डायमंड के डेलिकेट मंगलसूत्र ब्रेसलेट पहनना पसंद करती है। लेकिन डायमंड बहुत एक्सपेंसिव होता है, साथ ही इसमें गोल्ड या प्लेटिनम का इस्तेमाल होता है, जो उसके रेट को और ज्यादा बढ़ा सकता है। ऐसे में आज हम आपको दिखाते हैं 5 ग्राम गोल्ड में आप कैसे सेटिंग वाले डायमंड से मंगलसूत्र ब्रेसलेट बनवा सकते हैं और कम दाम में हैवी लुक पा सकते हैं।

लेटेस्ट मंगलसूत्र ब्रेसलेट डिजाइन

मंगलसूत्र ब्रेसलेट में आप डबल लेयर काले मोती की गोल्ड चेन में डायमंड वाले राउंड 3 पेंडेंट अटैच करवाए, ये डायमंड सेटिंग वाले हैं, इसलिए ये ज्यादा महंगे नहीं पड़ते और आसानी से 30-35 हजार में तैयार हो जाते हैं। आप इसे 16 कैरेट गोल्ड में बनवाएं।

सिंगल स्टोन मंगलसूत्र ब्रेसलेट डिजाइन

मंगलसूत्र ब्रेसलेट में आप ये डिजाइन भी चुन सकती हैं, जिसमें डबल लेयर ब्लैक मोती की गोल्ड चेन के साथ बीच में स्क्वायर शेप का सेटिंग डायमंड लगा हुआ है। इसके आजू-बाजू डायमंड के ही फ्लोरल डिजाइन है और इसमें एडजेस्टेबल गोल्ड रिंग भी दी हुई है।

और पढे़ं- Best Gold Plated Mangalsutra: 500Rs में चुनें 7 गोल्ड प्लेटेड मंगलसूत्र, तीज पर लगेगा एकदम असली

16 कैरेट गोल्ड मंगलसूत्र ब्रेसलेट डिजाइन

16 कैरेट गोल्ड ड्यूरेबल होने के साथ सस्ता भी होता है और डायमंड के साथ इसे बनाया जा सकता है। आप इस तरीके की 16 कैरेट गोल्ड वाली काली मोतियों की डबल लेयर चेन लें, जिसमें एक गोल चार्म लटका है। बीच में तीन राउंड शेप के पेंडेंट मंगलसूत्र ब्रेसलेट में अटैच किए गए हैं।

रूबी+डायमंड मंगलसूत्र ब्रेसलेट डिजाइन

क्लासी फॉरएवर डिजाइन के लिए आप इस तरीके का बीच में रूबी स्टोन लगा हुआ छोटे डायमंड से डिटेलिंग किया हुआ मंगलसूत्र ब्रेसलेट भी चुन सकती हैं। वर्किंग वुमेन के हाथों में इस तरीके के ब्रेसलेट बहुत खूबसूरत लगेंगे।

ये भी पढे़ं- Mangalsutra Design: फैंसी और नए डिजाइन तो सब पहनते हैं, ट्राई करना है कुछ नया तो पहनें ट्रेडिशनल मंगलसूत्र

इविल आई मंगलसूत्र ब्रेसलेट

इन दिनों इविल आई ब्रेसलेट का चलन बहुत ज्यादा है। अपने मंगलसूत्र ब्रेसलेट में भी आप इस तरह की डिजाइन चुन सकती हैं। जिसमें एक बीच में इविल आई बनी हुई है और बारीक-बारीक डायमंड लगे हुए है। इसके साथ आप सिंगल या डबल मंगलसूत्र चेन भी अटैच करवा सकती हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

14KT हूप्स डिजाइन, 7K में बनवाएं नए डिजाइंस
2025 में ट्रेंड में रहीं नीता अंबानी और ईशा की ये 10 आइकॉनिक ज्वेलरी