हरतालिका तीज पर अगर आप बजट में रहते हुए भी सुहाग की सबसे जरूरी जूलरी पहनना चाहती हैं, तो 500 रुपये में मिलने वाले ये गोल्ड प्लेटेड मंगलसूत्र डिजाइंस आपके लिए बेस्ट रहेंगे। ये देखने में बिल्कुल असली गोल्ड जैसे लगते हैं।

हरतालिका तीज का त्यौहार महिलाओं के लिए बेहद खास माना जाता है। इस दिन सुहागिनें पूरे श्रृंगार में सजती-संवरती हैं और मंगलसूत्र पहनने का इस अवसर पर विशेष महत्व होता है। लेकिन असली सोने के मंगलसूत्र हर किसी के बजट में फिट नहीं बैठते। अगर आप किफायती दाम में भी रॉयल और ट्रेडिशनल लुक पाना चाहती हैं तो 500 रुपये में मिलने वाले गोल्ड प्लेटेड मंगलसूत्र आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। ये न केवल देखने में असली गोल्ड जैसे लगते हैं, बल्कि आपकी साड़ी, सूट या लहंगे के साथ परफेक्ट फिनिश भी देते हैं। यहां देखें 7 बेहतरीन डिजाइंस और स्टाइल्स जिनसे आप हरतालिका तीज पर अपनी खूबसूरती को और भी बढ़ा सकती हैं।

सिंपल चेन विद डबल बीड्स मंगलसूत्र

अगर आप मिनिमल और डेली वियर पसंद करती हैं तो यह डिजाइन आपके लिए सही है। गोल्ड प्लेटिंग वाली सिंपल चेन में छोटे-छोटे काले मोती लगे होते हैं जो बिल्कुल ऑथेंटिक लुक देते हैं। कम कीमत में ये हल्का और क्लासी डिजाइन ऑप्शन है।

और पढ़ें- पुरानी चांदबाली भी ना फेंके, कानों के अलावा 5 क्रिएटिव यूज 

फ्लोरल पेंडेंट मंगलसूत्र

फूलों का डिजाइन हर किसी को अट्रैक्ट करता है। 500 रुपये में मिलने वाला फ्लोरल गोल्ड प्लेटेड पेंडेंट वाला मंगलसूत्र न सिर्फ ट्रेडिशनल लुक देगा बल्कि मॉडर्न टच भी जोड़ेगा। यह डिजाइन त्यौहारों और पार्टी दोनों के लिए परफेक्ट है।

सिंगल स्ट्रिंग शॉर्ट मंगलसूत्र डिजाइन

आजकल छोटे और शॉर्ट मंगलसूत्र काफी ट्रेंड में हैं। 500 रुपये तक की रेंज में आपको ऐसे कई डिजाइन मिल जाएंगे। शॉर्ट चेन वाले ये मंगलसूत्र तीज पर आपको एक मॉडर्न और स्टाइलिश टच देंगे।

और पढ़ें- 9KT गोल्ड में ट्रेंडी ब्रेसलेट, बीवी को दें किफायती लेकिन क्लासी डिजाइन

हार्ट शेप पेंडेंट मंगलसूत्र

रिलेशनशिप की खूबसूरती को दर्शाता हुआ हार्ट शेप पेंडेंट मंगलसूत्र बेहद खास माना जाता है। गोल्ड प्लेटेड चेन और ब्लैक बीड्स के साथ हार्ट शेप पेंडेंट इसमें रॉयल लुक जोड़ता है। हरतालिका तीज पर ये आपके लुक को बेहद खूबसूरत बना देगा।

डबल चेन मंगलसूत्र डिजाइन

थोड़ा स्टाइलिश और डिफरेंट लुक चाहने वाली महिलाओं के लिए डबल चेन मंगलसूत्र बेस्ट है। इसमें दो लेयर्स में गोल्ड प्लेटेड चेन होती है, जिस पर काले मोती लगे होते हैं। यह देखने में काफी महंगा लगता है लेकिन 500 रुपये तक की रेंज में आसानी से मिल जाता है।

और पढ़ें- 925 चांदी में चुनें पायल सेट, नई चमक नई डिजाइंस

ट्रेडिशनल पेंडेंट मंगलसूत्र

गोल्ड प्लेटेड मंगलसूत्र में ट्रेडिशनल पेंडेंट का ऑप्शन भी बहुत पसंद किया जाता है। छोटे-छोटे नकली जड़ाऊ पत्थरों के साथ गोल्डन प्लेटिंग वाला यह मंगलसूत्र तीज जैसे अवसर पर सबसे परफेक्ट ऑप्शन है।

मॉडर्न टच वाला गोल्ड प्लेटेड मंगलसूत्र

अगर आप हरतालिका तीज पर ट्रेडिशनल और वेस्टर्न का कॉम्बिनेशन चाहती हैं तो मॉडर्न गोल्ड प्लेटेड मंगलसूत्र ट्राई करें। इसमें पतली चेन और छोटे डायमंड जैसे नकली स्टोन लगे होते हैं, जो इसे बेहद मॉडर्न और रिच लुक देते हैं।