अगर आप अपनी बीवी को कुछ ऐसा गिफ्ट करना चाहते हैं जो रोज पहनने लायक हो, क्लासी भी लगे और बजट फ्रेंडली भी हो, तो 9KT गोल्ड ब्रेसलेट्स एकदम सही चॉइस हैं। मिनिमल से लेकर चार्म और लेयर्ड डिजाइंस तक, ये हर वुमन के कलेक्शन में एक स्पेशल टच जरूर देंगे।
बीवी को कोई खास और यूनिक गिफ्ट देना चाहते हैं, तो 9KT गोल्ड ब्रेसलेट एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। गोल्ड ज्वेलरी हमेशा से वुमन की फेवरेट रही है, लेकिन अगर आप बजट फ्रेंडली और साथ ही क्लासी डिजाइन चाहते हैं तो 9KT गोल्ड बिल्कुल सही चॉइस है। यह न सिर्फ किफायती रहेगा है बल्कि देखने में भी बेहद रॉयल और ट्रेंडी लगता है। आप वुमन को रोजाना कैरी करने के लिए ब्रेसलेट्स दे सकती हैं जो हर मौके पर एलीगेंट टच देंगे। यहां हम आपके लिए लाए हैं 9KT गोल्ड ब्रेसलेट के 6 ट्रेंडी और क्लासी डिजाइंस, जिन्हें आप अपनी बीवी के लिए गिफ्ट कर सकते हैं।
मिनिमल चेन ब्रेसलेट डिजाइंस (Minimal Chain Bracelet)
सिंपल और स्लिम गोल्ड चेन वाला ब्रेसलेट उन वुमन के लिए बेस्ट है जो रोजाना वर्क या कैज़ुअल आउटफिट्स के साथ ज्वेलरी पहनना पसंद करती हैं। ये हल्का, स्टाइलिश और हर ड्रेस के साथ मैच हो जाता है।
और पढ़ें- सिर्फ 1 ग्राम के गोल्ड इयररिंग, खूब बिक रहे ये डिजाइंस

चार्म लेटेस्ट ब्रेसलेट डिजाइंस (Charm Bracelet Gold Designs)
छोटे-छोटे चार्म्स (दिल, तारा, फूल या पर्सनल इनिशियल) लगे हुए ब्रेसलेट्स बेहद क्यूट और पर्सनलाइज्ड लगते हैं। अपनी बीवी के लिए उनका नाम का पहला लेटर या कोई खास चार्म लगवाकर इसे और भी स्पेशल बना सकते हैं।
कफ ब्रेसलेट गोल्ड डिजाइंस (Cuff Bracelet Gold Designs)
कफ स्टाइल ब्रेसलेट्स थोड़ा बोल्ड और ट्रेंडी लुक देते हैं। ऑफिस लुक से लेकर पार्टी वियर तक, ये हर जगह क्लासी लगते हैं। अगर आपकी बीवी को मॉडर्न एक्सेसरीज़ पसंद हैं, तो ये परफेक्ट चॉइस होगी।
और पढ़ें- पुरानी चांदबाली भी ना फेंके, कानों के अलावा 5 क्रिएटिव यूज

बीडेड गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइंस (Beaded Gold Bracelet Designs)
9KT गोल्ड बीड्स वाले ब्रेसलेट्स हल्के-फुल्के होते हुए भी काफी रिच लुक देते हैं। इन्हें इंडियन और वेस्टर्न दोनों ड्रेसेज़ के साथ कैरी किया जा सकता है।
जेमस्टोन स्टडेड ब्रेसलेट गोल्ड डिजाइन (Gemstone Studded Bracelet Gold Designs)
गोल्ड के साथ छोटे-छोटे रंगीन स्टोन्स जड़े ब्रेसलेट्स बहुत ही रॉयल लुक देते हैं। आप बीवी के बर्थस्टोन या फेवरेट कलर का स्टोन चुन सकते हैं। ये एक पर्सनल और लकी गिफ्ट भी बन सकता है।
और पढ़ें- सिंपल साड़ी चमक उठेगी, पहनें ये 7 एथनिक बेल्ट डिजाइन
लेयर्ड ब्रेसलेट गोल्ड डिजाइंस (Layered Bracelet Gold Designs)
डबल या ट्रिपल लेयर चेन वाले ब्रेसलेट्स आजकल बहुत ट्रेंड में हैं। ये मॉडर्न टच देते हैं और खासतौर पर पार्टी वियर साड़ी या गाउन के साथ जबरदस्त लगते हैं। वुमन इसे बेहद पसंद करती हैं क्योंकि इसका डिज़ाइन सिंपल होने के बावजूद इमोशनल वैल्यू लिए होता है।
