
Latest Bridal Bangle Colour: ब्राइडल लुक तभी पूरा माना जाता है जब कलाई में सही चूड़ियों की खनक चमके। आजकल दुल्हनें ट्रेडिशनल रेड-ग्रीन सेट से आगे बढ़कर ऐसे यूनिक और रॉयल कलर कॉम्बिनेशन चुन रही हैं, जो आउटफिट, मेकअप और ज्वेलरी के साथ परफेक्ट बैलेंस बनाते हैं। चाहे आपकी वेडिंग लहंगा रेड, पिंक, गोल्डन, मरून या पेस्टल हो, सही चूड़ी कॉम्बो आपके पूरे ब्राइडल लुक की शान बढ़ा देता है। यहां आपके लिए ऐसे ट्रेंडिंग और लेटेस्ट कलर कॉम्बिनेशन लाए हैं, जो 2025 की दुल्हनों में सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं।
दुल्हनें आज भी इस ट्रेडिशनल कॉम्बो को सबसे ज्यादा पसंद करती हैं। रेड लहंगे के साथ गोल्डन मेटल बैंगल और पतली मरून चूड़ियां लुक में डेप्थ और रिचनेस लाती है। यह कॉम्बो फोटो में भी बेहद खूबसूरत लगता है।
पेस्टल लहंगे पहनने वाली दुल्हनों के लिए यह सबसे एलीगेंट कॉम्बिनेशन है। रोज गोल्ड का ग्लो और सिल्वर का शाइन हाथों को सॉफ्ट, ग्लैम और मॉडर्न फील देता है। यह दिन की शादी के लिए बेस्ट है।
अगर आप बनारसी या कांजीवरम साड़ी पहन रही हैं, तो यह कॉम्बो साड़ी के साथ सबसे रिच लगता है। हरे कांच के कड़े, गोल्डन कड़ा और आइवरी चूड़ियां एक्स्ट्रा रॉयल लुक देती हैं।
इसे भी पढ़ें- Christmas पार्टी लुक के लिए चुनें रेड & ग्रीन स्टोन जूलरी के फैंसी पीस
सर्दियों की शादियों में यह कॉम्बो खूब चल रहा है। कॉपर की शाइन और मरून की प्रीमियम फील दुल्हन को क्लासी लेकिन बोल्ड अपील देते हैं। ये कलर ऐसे हैं कि इसे आप लाइट और डार्क दोनों ही कलर की साड़ी के साथ वियर कर सकती हैं।
अगर लहंगे में मल्टी-थ्रेड वर्क है या कलरफुल डिटेलिंग है, तो मल्टी-कलर्ड बैंगल सेट बेस्ट मैच है। इसमें पिंक, ग्रीन, ब्लू, गोल्डन, और ऑफ-व्हाइट का कॉम्बो करें- जो हर एंगल से हाथों में सुंदर दिखता है।
व्हाइट और पर्ल का कॉम्बो आजकल सबसे ज्यादा ट्रेंड कर रहा है। हल्की जूलरी और मिनिमल मेकअप वाले ब्राइडल लुक में ये सेट बहुत सॉफ्ट और रिच दिखता है।
इसे भी पढ़ें- जड़ाऊ इयररिंग की 7 गोल्ड प्लेटेड डिजाइन, हर लुक में मिलेगी खूबसूरती