
सुहागिन महिलाओं के लिए मंगलसूत्र सुहाग की निशानी होता है। हर रोज पहनने से शादी-पार्टी तक पहनने की उनकी ढेरों डिजाइन मिल जाएंगी। वैसे तो आजकल मॉडर्न ब्राइड्स सिंपल और एलीगेंट लुक देने वाले मिनिमल मंगलसूत्र को विकल्प बना रहे हैं लेकिन आपसे कहा जाए कि क्यों न सेलेब लुक से हटकर कुछ यूनिक चुना जाए। आप सुहागन लुक में थोड़ा ट्विस्ट जोड़ते हुए काले मोतियों पर आने वाला Mangalsutra Necklace चुनें, यह एक साथ दो काम करता है और बजट फ्रेंडली भी है। ऑनलाइन -ऑफलाइन इसकी ढेरों वैरायटी मिल जाएंगी। यहां देखें, ऐसे ही कुछ फैंसी और ट्रेडिंग पैटर्न जो महफिल में सबसे अलग लगने से हाथ हटकर लुक देंगे।
शादी-ब्याह के अवसर पर हैवी नेकलेस पहनना ज्यादा बेहतर रहता है। ये भारी-भरकम लुक देने के साथ हर साड़ी के साथ मैच कर जाता है। हार-नेकलेस एक साथ कैरी कर,थोड़ा ओवर लगता है। ऐसे में आप लेयर्ड मंगलसूत्र नेकलेस चुनें, इसे काले मनकों की तीन समानांतर चेन पर बनाया गया है। जहां बीच में छोटे-बड़े बीड्स लगे हैं। साथ में गोल्ड कैप स्टाइल इसे रिच और ट्रेडिशनल स्टाइल दे रहा है। यदि ज्यादा भारी जूलरी नहीं चाहिए तो मिलती-जुलती डिजाइन पर मॉडर्न और लाइटवेट मंगलसूत्र भी खरीदा जा सकता है।
ये भी पढ़ें- Christmas ड्रेसिंग दिखेगी ऑन प्वाइंट, पहनें मिनिमल जूलरी
ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ हमेशा एक सी ज्वेलरी पहनती है तो लुक अपडेट करने का वक्त आ गया है। आप लॉन्ग-शॉर्ट से हटकर चोकर स्टाइल मंगलसूत्र नेकलेस खरीदें। ये गले में फिट होकर तो बैठता ही है, साथ गॉर्जियस लुक भी देता है। तस्वीर में दो तरह के नेकलेस दिखाए गए हैं, जहां एक में छोटे-छोटे गोल्डन मोती और घुंघरू के साथ हाफ मून ट्राइंगल मंगलसूत्र दिया गया है। इसे बीड्स और धागों के कॉम्बिनेशन से जुड़ा है, जोकि क्लासिक+कंटेम्पररी लुक के लिए परफेक्ट है। अगर आपको बीड्स पसंद नहीं है तो पर्ल मोती वाला नेकलेस भी चुन सकती हैं।
ये भी पढ़ें- Bengali Earrings: फैशन में टॉप क्लास लुक देंगे बंगाली झाला
गोल्डन बीड्स कभी फैशन से बाहर नहीं होते हैं। छोटे-छोटे सुनहरे मोती पर ये डिजाइन मंगलसूत्र और नेकलेस का ग्रेस एक साथ कैरी करते हुए हैवी स्टेटमेंट लुक क्रिएट कर रही है। जबकि दूसरी तस्वीर में मॉडर्न- डेलिकेट पैटर्न वाली रेड-पिंक फ्लोरल एलिमेंट रंगीन और ट्रेंडी फैशन वाइब दे रहा है। ये दोनों डिजाइन डेली वियर से छोटे-मोटे फंक्शन के लिए परफेक्ट है। गोल्ड पर इन्हें बनवाना थोड़ा महंगा पड़ सकता है, आप चाहें तो गोल्ड प्लेटेड या ब्रास मटेरियल पर इसे खरीदें।