
Christmas 2025 के लिए आउटफिट डिसाइड कर लिया है, लेकिन अभी तक ज्वेलरी नहीं समझ नहीं आ रही है कि क्या पहनें तो ये आर्टिकल आपके लिए है। क्रिसमस पर वेस्टर्न आउटफिट की डिमांड ज्यादा रहती है। ये एलीट क्लास लगने के साथ फैशन भी 100% ज्यादा बढ़ा देते हैं। ऐसे में अटायर और जूलरी के साथ परफेक्ट बैलेंस बनाना जरूरी है, वरना सारा लुक खराब हो सकता है। यहां देखें, इयररिंग्स से ब्रेसलेट की डिजाइन, जो बिना चमक-दमक के ग्रेसफुल लुक देंगी साथ ही एलीगेंस भी बना रहेगा।
क्रिसमस 2025 के लिए कुछ खरीदें या नहीं Pearl Stud वॉर्डरोब में जरूर होने चाहिए। इसे हर तरह की ड्रेस के साथ गॉर्जियस लुक देते हैं। हल्की चमक पर सिंपल और हैवी स्टाइल दोनों में ये मिल जाएंगे, जो एलिगेंट लगने के साथ अटायर की खूबसूरती 100% बढ़ा देंगे।
डीप नेक या ऑफ शोल्डर ड्रेस पहनने का प्लान है तो क्रिमस के लिए अभी से डेलिकेट चेन नेकलेस खरीद सकती हैं। ये ड्रेस और फैंसी और ग्रेसफुल बनाती है। रोज गोल्ड, सिल्वर और 1 ग्राम गोल्ड ज्वेलरी इसके लिए बेस्ट च्वाइस है।
ये भी पढ़ें- Bengali Earrings: फैशन में टॉप क्लास लुक देंगे बंगाली झाला
ज्यादा ज्वेलरी पहनने का शौक नहीं है तो ज्यादा परेशान होने या फिर ज्वेलरी एक्सपेरिमेंट करने की बजाय वॉर्डरोब में स्टैकिंग रिंग शामिल करें। ये सिंपल डिजाइन होती हैं लेकिन लेयरिंग पर आती है, तो मिनिमल+स्टाइल एक साथ क्रिएट करती है। GIVA, Amazon, Flipkart जैसी साइट्स पर 200-400रू की बीच ऐसी अंगूठी मिल जाएंगी, जिन्हें यंग गर्ल्स से मैरिड वुमन विकल्प बना सकती हैं।
ये भी पढ़ें- Gold Chain: सोने वाला फील 700रू में, 1 ग्राम लेडीज चेन डिजाइन
वेस्टर्न आउटफिट के साथ हैवी इयररिंग्स या फिर हील्स कैरी खूबसूरत नहीं दिखा जा सकता है। इसकी बजाय आप सिंपल स्टैक रिंग को ऑप्शन बनाएं। ये 2025 के Minimal Jewellery Trend में बिल्कुल फिट बैठता है। स्लीवकट और ऑफ शोल्डर ड्रेसेस के साथ ये कमाल का लुक देगा।