Hindi

Bengali Earrings: फैशन में टॉप क्लास लुक देंगे बंगाली झाला

Hindi

गोल्ड प्लेटेड बंगाली इयररिंग्स

बंगाली ज्वेलरी ट्रेडिशनल-परंपरा और फैशन का परफेक्ट मेल है। अब रियल गोल्ड पर इसे खरीदना महंगा पड़ेगा, ऐसे में देखें 1 ग्राम इयररिंग्स, जो कानों की शोभा बढ़ाने के साथ लुक कमाल देंगे।

Image credits: Facebook- মধুরিমা দে
Hindi

बंगाली इयरकफ

मछली आकृति के साथ आने वाले ये बंगाली ईयरकफ चार्म की अलग परिभाषा लिखते हैं। इसे फ्लोरल और नग पर बनाया गया है, साथ में अनकट डिजाइन सुंदरता बढ़ा रही है।

Image credits: Facebook- মধুরিমা দে
Hindi

बंगाली झुमका इयररिंग्स

चांदबाली+झुमका के मिश्रण में आने वाले ये इयररिंग्स कानों हैवीनेस और खूबसूरती दोनों देते हैं। आप भी एक सी ज्वेलरी पहनकर तंग आ चुकी हैं तो वॉर्डरोब में ऐसी डिजाइन जरूर शामिल करें।

Image credits: Facebook- মধুরিমা দে
Hindi

1 ग्राम डैंगलर इयररिंग्स

बारीक नक्काशी-फिलिग्री डिटेलिंग के साथ आने वाला डैंगलर इयररिंग्स कमाल लगते हैं। ज्यादा ज्वेलरी पहनना पसंद नहीं हैं तो इसे वियर हर आउटफिट संग लुक बैलेंस कर सकती हैं।

Image credits: Facebook- মধুরিমা দে
Hindi

येलो गोल्ड झुमकी

स्टड झुमकी इयररिंग्स फैशन के साथ मजबूती कमाल की देती है। हुबहू डिजाइन सोने में 50K-100000रू में बनेगी, लेकिन आप 300-500रू तक गोल्ड प्लेटेड मटेरियल पर बनकर तैयार हो जाएगी।

Image credits: Facebook- মধুরিমা দে
Hindi

स्टड लटकन इयररिंग्स

फ्लोरल और मोती वर्क पर ऐसी बंगाली स्टड लटकन इयररिंग्स हर आउटफिट के साथ खूबसूरत और गॉर्जियस लुक देंगे। मोटिफ+चिक डिटेलिंग चार्म क्रिएट कर रही हैं, हुबहू डिजाइन 300रू तक मिल जाएगी।

Image credits: Facebook- মধুরিমা দে
Hindi

ट्रेडिशनल बंगाली इयररिंग्स

चेन इयररिंग्स और मयूर डिजाइन कभी फैशन से बाहर नहीं होती है। आप इसे फेस्टिव और पार्टी सीजन के लिए वॉर्डरोब में शामिल करें। यह हल्की और हैवी हर अटायर के साथ फ्यूजन क्रिएट करेगा।

Image credits: Facebook- মধুরিমা দে

फेस्टिवल का चार्म बढ़ा देंगे दोगुना, हॉलीडे सीजन में ट्राय करें 6 ब्रेसलेट

Christmas पार्टी लुक के लिए चुनें रेड & ग्रीन स्टोन जूलरी के फैंसी पीस

Christmas Eve 2025: ट्रेंडी पर्ल ज्वेलरी जो देंगी प्रिंसेस वाइब्स

हल्का दाम लेकिन भारी काम! गोल्ड स्टड अब 1 ग्राम में नातिन को दिलाएं