Salwar Suit for Janmashtami: जन्माष्टमी पूजा में चुनें 6 लाइटवेट सूट, गोपी सी दिखेगी सुंदरता

Published : Aug 15, 2025, 05:23 PM IST
Silk Kurti Palazzo Salwar Suit set Sharara pant design latest

सार

इस जन्माष्टमी ऐसे सूट पहनें जो न सिर्फ देखने में खूबसूरत हों बल्कि पूरे दिन पूजा, झांकी और पारिवारिक फंक्शन में आपको आराम भी दें। हल्के रंगों और लाइटवेट कपड़ों में ये 6 सूट डिजाइन आपको ट्रेडिशनल के साथ-साथ ट्रेंडी लुक भी देंगे।

जन्माष्टमी का त्योहार भक्ति, सुंदरता और शांति का प्रतीक माना जाता है, इसलिए इस दिन पहनावे में भी कुछ ऐसा होना चाहिए जो मन को सुकून दे और लुक को भी फेस्टिव टच दे। अगर आप पूजा या झांकी दर्शन के लिए भारी साड़ी या हैवी अनारकली पहनने का मन नहीं बना पा रही हैं, तो लाइटवेट सूट एक बेहतरीन विकल्प है। हल्के फैब्रिक और लाइट शेड्स में मिलने वाले ये सूट न सिर्फ पहनने में आरामदायक होते हैं, बल्कि दिखने में भी बेहद ट्रेंडी और एलीगेंट नजर आते हैं। हम बता रहे हैं जन्माष्टमी के लिए ऐसे 6 लाइटवेट और स्टाइलिश सूट डिज़ाइंस, जो पूजा से लेकर फंक्शन तक हर मौके पर आपका लुक शानदार बना देंगे।

पेस्टल ऑर्गेन्जा सूट डिजाइंस

ऑर्गेन्जा फैब्रिक हल्का होने के साथ-साथ बहुत रिच दिखाई देता है। पेस्टल पिंक, पाउडर ब्लू या मिंट ग्रीन ऑर्गेन्ज़ा सूट जन्माष्टमी पूजा के लिए बिल्कुल फिट बैठते हैं। फ्लोरल प्रिंट या छोटी सी एंब्रॉयडरी वाला सूट इस दिन को एक सॉफ्ट और रॉयल टच देता है।

और पढ़ें-  पड़ोस की आंटी पूछेंगी कहां से लिया, हरतालिका तीज पर पहनें हिना खान सी 9 साड़ी

चिकनकारी सूट इन लाइट येलो 

येलो रंग कृष्ण जी को बहुत प्रिय माना जाता है, इसलिए हल्के येलो कलर में चिकनकारी सूट इस दिन के लिए परफेक्ट है। यह बहुत हल्का होता है और अगर इसमें थ्रेड वर्क या मिरर वर्क हो तो लुक और भी ट्रेंडी लगता है।

लाइट पेस्टल शरारा सूट डिजाइंस 

अगर आप थोड़ा फेयरी और फंक्शनल लुक चाहती हैं तो पेस्टल ग्रीन या लाइलैक कलर में हल्का शरारा सूट चुनें। इसमें गोटा या लेस वर्क की हल्की डिटेलिंग बहुत स्टाइलिश लगती है और यह पूजा के बाद की शाम को भी अच्छे से कैरी हो जाता है।

और पढ़ें-  टिकाऊ कोल्हापुरी फुटवियर डिजाइंस, 200 में खरीदें और 2 साल चलाएं

कॉटन-सिल्क सीक्विन सूट आइडिया 

जिन्हें थोड़ा सा फेस्टिव ग्लो पसंद है, उनके लिए कॉटन सिल्क का लाइट सीक्विन सूट एक बढ़िया ऑप्शन है। पाउडर ब्लू या बेबी पिंक जैसे कलर में यह सूट पहनने पर भी भारी नहीं लगता लेकिन शाम के समय बहुत ग्लैमरस दिखता है।

बेल्ट स्टाइल प्लाजो सूट सेट

प्लाजो सूट यदि बेल्ट स्टाइल में हो तो यह बहुत ही यूथफुल और फ्यूजन लुक देता है। लाइट बेज़, क्रीम या पिस्ता ग्रीन रंग इस डिजाइन में खूबसूरत लगते हैं। कम्फर्ट के साथ स्टाइल भी बना रहता है, जो त्योहार के लिए एकदम सही है।

और पढ़ें-  मिनी फंक्शन में पहनें नोरा फतेही से 8 सूट, नूरानी लगेगा रूप

लाइट पेस्टल अंगरखा सूट डिजाइंस

अंगरखा पैटर्न हमेशा एथनिक लुक देता है और अगर इसे लाइट पेस्टल कलर के लोन या जॉर्जेट कपड़े में लिया जाए तो यह बहुत सॉफ्ट और एलिगेंट दिखता है। छोटे टसल या मिरर बटन इस सूट को और भी ग्रेसफुल बना देते हैं।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

No नेकलेस! दीपिका पादुकोण जैसे 6 बिग-साइज इयररिंग ही काफी
Gold Bangles: शादी-फंक्शन के लिए नहीं, डेली वियर के लिए बनवाएं हल्के, खूबसूरत और टिकाऊ गोल्ड कंगन