Gold Sleek Bracelet Designs: कंगन नहीं बहु को दिलाएं स्लीक गोल्ड ब्रेसलेट, पोती के भी आएंगे काम

Published : Aug 15, 2025, 02:07 PM IST
Sleek Bracelet Gold Designs for Newly daughter in law

सार

अगर आप बहू को ऐसा गोल्ड गिफ्ट देना चाहती हैं जो सिर्फ ज्वेलरी न होकर एक याद और आशीर्वाद के रूप में हर पीढ़ी तक जाए, तो स्लीक गोल्ड ब्रेसलेट एक शानदार ऑप्शन है। इनको आज की बहू भी पहनेगी और कल की पोती भी बड़े प्यार से संभाल कर रखेगी।

शादी के बाद सास के लिए सबसे प्यारा और इमोशनल मोमेंट होता है अपनी बहू को पहला गोल्ड गिफ्ट देना। अक्सर इस मौके पर कंगन या पारंपरिक मोटे गोल्ड कंगन चुने जाते हैं, लेकिन अब ट्रेंड बदल गया है। नए जमाने की बहुएं हैवी और ओवर लुक देने वाले कंगन की बजाय स्लीक और मिनिमल गोल्ड ब्रेसलेट ज्यादा पसंद करती हैं। खूबसूरती की बात करें तो ये ब्रेसलेट जितने एलिगेंट लगते हैं, उतने ही टाइमलेस भी होते हैं और सबसे खास बात ये है कि इन्हें आगे चलकर पोती भी बड़े प्यार से पहन सकती है।

सिंगल चेन गोल्ड ब्रेसलेट (Single Gold Chain Minimal Bracelet) 

इस डिजाइन में एक बेहद पतली गोल्ड चेन होती है, जिसमें बीच में छोटा सा पेंडेंट या बॉल एलिमेंट लगा रहता है। यही छोटा सा सेंटर पीस इस ब्रेसलेट की पूरी शान होता है। इसकी खास बात यह है कि यह रोज पहनने वाला ब्रेसलेट है जो बिल्कुल भी ओवर नहीं लगता, बल्कि हाथ को एक बहुत ही जेंटल, स्लीक और क्लासी लुक देता है। साड़ी, कुर्ती, जींस–टॉप या फॉर्मल कामकाजी कपड़ों के साथ भी यह आसानी से मैच हो जाता है। बहू इसे ऑफिस में पहन सकती है और बाद में पोती इसे कॉलेज या फॉर्मल आउटिंग में भी कैरी कर सकती है।

और पढ़ें- 2 ग्राम गोल्ड में बनेगी बात, बनवाएं लाइटवेट सुई-धागा इयररिंग

डबल लेयर स्लीक ब्रेसलेट (Modern Double Layer Sleek Bracelet) 

डबल लेयर ब्रेसलेट उनके लिए एकदम सही है जो लुक को थोड़ा स्टाइलिश और यूनिक बनाना चाहती हैं। इसमें दो अलग–अलग पतली गोल्ड चेन्स होती हैं जो सेंटर में एक ही पेंडेंट से जुड़ी होती हैं। पेंडेंट पर छोटा डायमंड या पर्ल लगा होता है जो ब्रेसलेट को हल्की–सी शाइन देता है लेकिन फिर भी इसे हैवी नहीं बनाता। शादी, एनिवर्सरी या फंक्शन में बहू इसे साड़ी या अनारकली के साथ पहन सकती है और बाद में अगली पीढ़ी इसे गाउन या फ्यूजन आउटफिट के साथ भी टीम-अप कर सकती है।

स्टोन सेट गोल्ड ब्रेसलेट (Rich & Royal Stone Set Gold Bracelet) 

इस डिजाइन में पतली गोल्ड चेन के साथ छोटे–छोटे क्यूबिक जिरकोन या डायमंड स्टोन लाइन में सेट होते हैं। पूरी चेन पर बारीक स्टोनवर्क होने के कारण यह देखने में बहुत फाइन और रिच लगता है। खास बात यह है कि स्टोन के बावजूद इसका लुक हेवी नहीं लगता, लेकिन पहनते ही हाथों में एक रॉयल फिनिश दिखाई देती है। इसे बहू शादी और त्योहारों पर पहन सकती है, और जब डिजाइन कभी भी पुराना नहीं लगेगा, तब पोती स्टाइलिश एथनिक वियर के साथ इसे दुबारा यूज कर सकती है।

और पढ़ें- यूनिक राधा-कृष्ण मंगलसूत्र डिजाइंस, सिर्फ 5 ग्राम गोल्ड में बनवाएं

इनिशियल/नेम स्लीक गोल्ड ब्रेसलेट (Personal & Emotional Initial Name Bracelet) 

यह एक बहुत ही स्पेशल डिज़ाइन है क्योंकि इसमें गोल्ड चेन को किसी नाम या इनिशियल के साथ कस्टमाइज किया जाता है। आप चाहें तो इसमें बहू का पहला अक्षर (initial) लगवा सकती हैं, और चाहें तो ‘R’ जैसे पारिवारिक इनिशियल भी लगवा सकते हैं जो भविष्य में पोती के लिए भी रिलेटेबल हो। ये डिजाइन देखने में सिंपल होता है लेकिन इमोशनली बहुत स्ट्रॉन्ग होता है और कभी आउट ऑफ फैशन नहीं जाता।

पर्ल एंड गोल्ड ब्रेसलेट कॉम्बिनेशन (Ethnic pearl and gold Bracelet) 

अगर आप चाहती हैं कि ब्रेसलेट थोड़ा ट्रेडिशनल टच भी रखे तो गोल्ड चेन के साथ छोटे-छोटे सफेद पर्ल्स लगवाया जा सकता है। यह डिजाइन बेहद ग्रेसफुल होता है और नाजुक सा एथनिक लुक देता है। खास बात यह है कि इसे पार्टी, पूजा, त्योहार, या फॉर्मल इवेंट हर जगह पहना जा सकता है। पर्ल की वजह से डिजाइन उतना ही सॉफ्ट और सटल लगता है जितना एक क्लासिक वेडिंग ज्वेल होना चाहिए।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2026 में ट्रेंड में रहेंगी ये 8 इयरिंग्स, गोल्ड से भी देगी ज्यादा चमक
हेयरस्टाइल कोई भी, लगाएं 6 रोज गोल्ड हेयर एसेसरीज और पाएं न्यू लुक