Dangler Earrings: Gen Z गर्ल्स में बढ़ रहा है सिल्वर डैंगलर इयररिंग्स का क्रेज, देखें ट्रेंडी डिजाइंस

Published : Aug 15, 2025, 09:25 AM IST
Dangler Earrings Designs

सार

Dangler Earrings Designs: डैंगलर इयररिंग्स का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है। Gen Z गर्ल्स स्टाइलिश और फंकी लुक के लिए इस इयररिंग्स को पसंद कर रही हैं। यहां हम आपको चांदी में बनी डैंगलर इयररिंग्स डिजाइंस दिखा रहे हैं, जिसे आप रिक्रिएट कर सकती हैं। 

Dangler Earrings Fashion: फैशन इंडस्ट्री में सोने के साथ-साथ चांदी का क्रेज भी तेजी से बढ़ रहा है। जहां पहले लड़कियां गोल्ड या आर्टिफिशियल ज्वेलरी पहनना पसंद करती थीं, वहीं अब खासकर Gen Z चांदी से बनी ज्वेलरी की ओर आकर्षित हो रही है। ज्वेलरी इंडस्ट्री ने इस ट्रेंड को भांपते हुए सिल्वर में एक से बढ़कर एक डिजाइन पेश किए हैं। इयररिंग्स की बात करें तो सिल्वर डैंगलर इयररिंग्स काफी पॉपुलर हो रहे हैं, जिन्हें ऑक्सीडाइज लुक भी दिया जा रहा है। फंकी और स्टाइलिश अंदाज के लिए आप भी यहां दिखाए गए सिल्वर इयररिंग्स डिजाइन्स में से अपने लिए चुन सकती हैं।

पर्पल स्टोन डैंगलर इयररिंग्स डिजाइंस

सिल्वर डैंगलर इयररिंग्स में पर्पल स्टोन जोड़कर इन्हें यूनिक और ग्लॉसी टच दिया गया है। पहले डिजाइन में चंद्राकार के साथ झुमका जोड़ा गया है, जिस पर बारीक नक्काशी और छोटे-छोटे व्हाइट बीड्स लगाए गए हैं, जो इसकी खूबसूरती को और बढ़ा देते हैं। दूसरी तस्वीर में फ्लावर डिजाइन वाला इयररिंग है, जिसमें 3 फूलों को जोड़कर नीचे चंद्राकार पैटर्न बनाया गया है। पर्पल स्टोन और नाजुक कारीगरी इसे खास बनाते हैं। इस तरह की इयररिंग्स एथनिक के साथ-साथ वेस्टर्न आउटफिट पर भी शानदार लगती हैं।

हैवी डैंगलर इयररिंग्स डिजाइंस

ऊपर की तस्वीर में 3 डैंगलर इयररिंग्स डिज़ाइन दिखाए गए हैं, जो सभी बेहद खूबसूरत और हैवी डिजाइन वाले हैं। राउंड और ओवल शेप वाले चेहरे पर इस पैटर्न की इयररिंग्स खासतौर पर सुंदर लगेंगी। इन पर बेहद बारीक कटवर्क किया गया है, जो इन्हें और आकर्षक बनाता है। वेस्टर्न आउटफिट के साथ इन्हें पहनने पर एक अलग और स्टाइलिश लुक क्रिएट होगी। सिल्वर में इस तरह की इयररिंग्स आप कस्टमाइज भी करवा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: कम दाम में दिखेंगी रूप की रानी! सस्ते में खरीद कर पहनें 4 अमेरिकन डायमंड स्टड्स

लॉन्ग डैंगलर इयररिंग्स डिजाइंस

साड़ी हो या सूट, अगर आपको मॉडर्न के साथ-साथ ट्रेडिशनल लुक चाहिए तो ऑक्सीडाइज सिल्वर में लॉन्ग डैंगलर इयररिंग्स खरीद सकती हैं। इन तीनों इयररिंग्स की खासियत है इनमें जुड़ा हुआ घुंघरू और बीड्स। इस तरह की इयररिंग्स आप सुनार से बनवा भी सकती हैं। अगर सिल्वर में ये महंगी पड़ रही हों, तो इन्हें आर्टिफिशियल मार्केट से भी ले सकती हैं। ऑक्सीडाइज इयररिंग्स की खासियत यह है कि इनके रखरखाव में ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ती।

इसे भी पढ़ें: Dimond Toe Ring Designs: ट्रेडिशनल को कहें अलविदा, अपनाएं अमेरिकन डायमंड चांदी बिछिया का ग्लैम

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विंटर जूलरी में छाएं 5 गोल्ड ट्रेंड, लेयर्ड चेन से चंकी कफ्स तक के स्टनिंग डिजाइंस
हीरे से जरकन तक, 2025 में ब्राइड्स ने चुनें मंगलसूत्र पेंडेंट के 6 डिजाइन