
Modern Nose Pin Design: नोज पिन पहनने के चलन फिर से शुरू हो गया है। अब लड़कियां नाक छिदवाकर एंटीक, ट्रेडिशनल और मॉर्डन नोज पिन पहन रही हैं। ऐसे में अगर आप अपनी बेटी बहू के लिए कुछ खरीदना चाहती हैं, तो आप नोज पिन भी गिफ्ट के रूप में दे सकती हैं। जरूरी नहीं गिफ्ट देने के लिए कोई खास अवसर हो, आप कभी भी अपनी बेटी-बहू को गिफ्ट देकर उन्हें अच्छा फील करवा सकते हैं। नोजपिन में हम आपके लिए कुछ मॉर्डन डिजाइन लाए हैं, जो आपकी बहू और बेटी दोनों को पसंद आएगी। इसमें रूबी, एंब्राल्ड व्हाइट स्टोन और शेप वाले कई सारे डिजाइन है, जो आजकल की लड़कियों को जरूर पसंद आएगी। बेटी चाहे मैरिड हो या अनमैरिड उसे भी आपकी चॉइस अच्छी लगेगी।
रियल रूबी तो हर कोई नहीं ले सकता है, ऐसे में रूबी की तरह दिखने वाली ये पिंक स्टोन नोजपिन की बहुत प्यारी डिजाइन है। पिंक स्टोन के साथ गोल्ड में इसमें बहुत ही प्यारी पूल का डिजाइन है। बारीक कारीगरी के साथ ये डिजाइन मैरिड गर्ल्स के लिए परफेक्ट डिजाइ है।
इसे भी पढ़ें: Gold Nose Pin Small Size: 5K में गोल्ड नोज पिन, स्मॉल साइज में लें स्टड डिजाइन
एमराल्ड स्टोन आजकल भारी डिमांड में है, हर कोई एमराल्ड स्टोन वाली जूलरी पहनना पसंद करते हैं। इसलिए यहां आपके बेटी और बहू, मैरिड और अनमैरिड दोनों के लिए बहुत शानदार पीस है। इस तरह के डिजाइन बहुत कम मिलते हैं, और पहनने के बाद बहुत यूनिक और लग्जरी लुक देता है।
इसे भी पढ़ें: Meenakari Nose Pin: हीरे की चमक पड़ेगी फीकी, सावन में पहनें मीनाकारी नोज पिन के सुंदर डिजाइन
स्टार शेप में नोजपिन की ये डिजाइन सिंपल सोबर लुक के लिए परफेक्ट है। डेली यूज के लिए नोज पिन देख रहे हैं, तो इस तरह के डिजाइन ले सकते हैं। इसमें बहुत ही खूबसूरती से पर्पल स्टोन का काम हुआ है, जो काफी साइन भी कर रहा है।
हाफ मून के शेप में इस तरह के नोज पिन छोटे चेहरे के लिए परफेक्ट डिजाइन है। इस तरह के हाफ मून वाले डिजाइन नाक पर बहुत जचेगी, और कम दाम में भी मिल जाएगी। गिफ्ट के लिए आप इस तरह के नोज पिन दे सकते हैं। हाफ मून शेप में स्टोन और विदाउट स्टोन दोनों पैटर्न में मिल जाएगा।