
American diamond Earrings: महंगा डायमंड पहनना हर किसी के बस की बात नहीं होती। अगर गोल्ड के इयररिंग्स भी खरीदने जा रही हैं, तो 2 से 3 बार जरूर सोचना पड़ता है। सस्ते में ही कानों को डायमंड जैसे इयररिंग्स सी खुबसूरती मिल जाए, तो बात बन जाए। अमेरिकन डायमंड भी ऐसा ही एक विकल्प है, जिसमें कम दाम में आपको हीरे सी चमक मिल सकती है। ऑनलाइन या फिर मार्केट में आपको आसानी से अमेरिकन डायमंड के छोटे इयररिंग्स यानी कि स्टड्स मिल जाएंगे। आइए जानते हैं कानों को चमकाने के लिए किस तरह के स्टड्स खरीदे जा सकते है।
अमेरिकन डायमंड में आपको फ्लावर डिजाइन के स्टड्स मिल जाएंगे। स्टड्स में 3D डिजाइन का फ्लावर लुक या सर्किल फ्लावर लुक दिखने में काफी फैंसी लगता है। आप अपनी पसंद के हिसाब से छोटे या फिर बड़े डिजाइन चुन सकती हैं। साथ में मैचिंग हार पहनना न भूलें। आपको 500 से हजार रुपये में अमेरिकन डायमंड स्टड्स मिल जाएंगे।
जैसे प्लांट में छोटी-छोटी पत्तियां लगी होती हैं, ठीक वैसे ही डिजाइन के अमेरिकन डायमंड स्टड्स भी आपको मिल जाएंगे। यह लंबे या फिर हाफ सर्कल डिजाइन में हो सकते हैं। अगर आप वेस्टर्न आउटफिट पहन रही हैं, तो ऐसे अमेरिकन डायमंड स्टड्स आपके कानों में बेहद खूबसूरत लगेंगे।
कानों में छोटी इयररिंग्स पहने अच्छे लगते हैं, तो आप बड़े डिजाइन के बजाए छोटे डिजाइन के अमेरिकन डायमंड स्टड्स खरीद सकती हैं। ऐसे फैंसी इयररिंग्स में आपको काफी खूबसूरत डिजाइन मिल जाएंगे। इसे पहनने से आपके कानों में किसी तरह की दिक्कत भी महसूस नहीं होगी।
और पढ़ें: 2 ग्राम गोल्ड में बनेगी बात, बनवाएं लाइटवेट सुई-धागा इयररिंग
ग्रीन कलर के नग के साथ अगर आप स्ट्डस पहन रहे हैं तो भी आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। अमेरिकन डायमंड में डिफरेंट कलर के नग भी आते हैं, जो आप अपनी ड्रेस के साथ मैच करा सकते हैं।
और पढ़ें: 1 Gram Gold Krishna Pendants: 1 ग्राम में पहनें कृष्णा गोल्ड पेडेंट, भारी लगेगी शॉर्ट चेन