
Latest Silver Jhumka Designs for Saree Look: झुमका पहनने का ट्रेंड आज-कल का नहीं है। ये ट्रेंड सालों पुराना है, महिलाएं सदियों से कानों में झुमका पहन रही हैं। झुमके की कई खूबसूरत डिजाइन, पैटर्न और ट्रेंड आती जाती रहीं हैं। ऐसे में जब सोने के भाव आसमान छू रहे हैं और सिल्वर या ऑक्सीडाइज जूलरी का चलन है, तो चलिए आज देखते हैं सिल्व झुमके के ट्रेंडी, मॉडर्न और कुछ ट्रेडिशनल डिजाइन। झुमके के ये सारे पैटर्न और डिजाइन एक से बढ़कर एक है और पहनने के बाद कानों में बहुत ही ज्यादा शानदार लगती है। झुमके के इन डिजाइन में कुंदन, क्राफ्टेड और मीनाकारी समेत कई पैटर्न है, जो आपके कानों पर खूब जचेंगे। खास बात ये है कि आप इन्हें खूबसूरत साड़ी या फिर सूट के साथ पहनें औ पाएं प्रॉपर एथनिक लुक।
कान चेन वाली सिल्वर झुमके की डिजाइन बहुत प्यारी है। मार्केट में आपके प्लेन कान चेन से लेकर हैवी, सिंपल और फूल वाले कान चेन की डिजाइन मिल जाएगी। कान चेन के साथ झुमका पहनने से कानों को हैवी और भरा-भरा लुक मिलता है।
सिंपल-सोबर और स्टाइलिश लुक के सात ये पैटर्न बहुत स्टाइलिश है। कुंदन का काम न सिर्फ गोल्ड के साथ जचता है, बल्कि सिल्वर के साथ भी उतना ही क्लासी लगता है। कुंदन वाली झुमका की ये डिजाइन साउथ इंडियन पैटर्न से मिलती जुलती है और काफी सुंदर भी लगती है।
3 महल वाली सिल्वर झुमका न सिर्फ सोने में आता है, बल्कि ये चांदी में भी बनता है। वैसे तो ये बिना चेन के है, लेकिन आपकी इच्छा है तो आप इसमें कान चेन या पट्टी भी लगवा कर इसे और ज्यादा हैवी लुक दे सकते हैं।
लक्ष्मी गणेश की आकृति वाली कान चेन झुमका की ये डिजाइन साउथ इंडियन स्टाइल से प्रेरित है। इस तरह के डिजाइन सिंपल, सोबर और क्लासी लगते हैं। आप लक्ष्मी गणेश आकृति के साथ इसमें मीनाकारी और कुंदन का काम करवा कर इसे और ज्यादा हैवी और ग्लैमरस लुक दे सकती हैं।