Stone Work Toe Ring Design: हर कदम पर मिलेगा तारीफ! स्टोन वर्क बिछिया से पाएं मॉडर्न ट्विस्ट

Published : Aug 13, 2025, 08:46 PM IST
Stone work bichiya designs for bridal traditional look

सार

बिछिया सुहाग की निशानी है, और हर सुहगन महिलाएं अपने पांव में इसे सजाकर रखती हैं। आज हम आप सभी के लिए मॉडर्न स्टोनवर्क बिछिया के कुछ ट्रेंडी डिजाइन लेकर आए हैं।

Stone Work Bichhiya For Working Women:  शादी के बाद हर महिला अपने पांव में बिछिया जरूर पहनती है। बिछिया सुहाग की निशानी ही नहीं पांव की सुंदरता बढ़ाने वाली अहम जूलरी भी है। मार्केट में चांदी, सोना और आर्टिफिशियल में कई तरह के बिछिया के डिजाइन मिल जाएंगे। बिछिया के डिजाइन में आपको ट्रेडिशनल से मॉर्डन और प्लेन से स्टोन और मीनाकारी वर्क तक कई सारे डिजाइन मिल जाएंगे। ऐसे में आज हम आपके साथ मॉर्डन बिछिया में स्टोन वर्क के काम वाले बोरिंग की कुछ बेहतरीन डिजाइन दिखाएंगे। ये डिजाइन बहू-बेटी को गिफ्ट करने से लेकर घर पहनने तक बहुत ही शानदार पीस है।

मॉडर्न स्टोन वर्क बिछिया के ट्रेंडी डिजाइन ( Stone Work Bichhiya Design)

व्हाइट स्टोन बिछिया डिजाइन

  • व्हाइट स्टोन के काम के साथ बिछिया की ये डिजाइ एडी लुक में आपको मिलेगी।
  • बिछिया में फ्लावर बना है, जिसमें व्हाइट स्टोन का बहुत ही बारीकी से काम हुआ है।
  • स्टोन और फ्लावर डिजाइन के अलावा ये एडजस्टेबल स्टाइल में है, जिसे आप अपने पैरों की उंगलियों के साइज के हिसाब से कम ज्यादा कर सकती हैं।
  • पांव में बिछिया की ये डिजाइन मेहंदी, आलता और पायल के साथ खूब चमकेगी।

लीफ स्टाइल एडजस्टेबल स्टोन वर्क बिछिया

  • लीफ स्टाइल एडजस्टेबल बिछिया के इस डिजाइन में नीले स्टोन का काम हुआ है।
  • बिछिया का ये डिजाइन आपको चांदी और आर्टिफिशियल दोनों ही पैटर्न में मिल जाएगा और काफी स्टाइलिश लगेगा।
  • बिछिया मिनिमल लुक के साथ आपको मिल जाएगी और पैरों में खूब जचेगी

फ्लावर स्टाइल बिछिया विथ स्टोन

  • फ्लावर डिजाइन बिछिया में बहुत ही सुंदरता से पर्पल या वाइन स्टोन का काम हुआ है।
  • बिछिया की चमक उसके फूल डिजाइन से नहीं उसमें लगे इस नग से है, जो इसकी सुंदरता में चार चांद लगा रही है।
  • बिछिया की ये खूबसूरत डिजाइन फ्लावर पैटर्न पसंद करने वालों के लिए खास है।

मिनिमल लुक स्टोन वर्क बिछिया

  • सोशल मीडिया में मिनिमल लुक वाले बिछिया का बहुत ज्यादा ट्रेंड में है।
  • अगर आपके पांव पतले और छोटे हैं, तो इस तरह के टो रिंग पांव की सुंदरता बढ़ाते हैं।
  • बहुत ही बारीकी से फूल-पत्ती बनी इस डिजाइन में पर्पल स्टोन का काम हुआ है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

भतीजे के मुंडन पर गिफ्ट करें गोल्ड मिनिमल लॉकेट, देखकर खुश हो जाएंगे भईया-भाभी
झुमका लटकन से मीनाकारी तक, दुल्हन पहनें 6 खूबसूरत पायल डिजाइंस