
मंगलसूत्र हर भारतीय महिला के वैवाहिक आभूषणों का अहम हिस्सा है, लेकिन अगर इसमें राधा-कृष्ण का पवित्र स्वरूप जुड़ जाए तो इसका धार्मिक और भावनात्मक महत्व कई गुना बढ़ जाता है। आजकल ट्रेंड में ऐसे मंगलसूत्र डिज़ाइंस काफी पसंद किए जा रहे हैं जिनमें राधा-कृष्ण की छवि गोल्ड पेंडेंट में उकेरी जाती है। सबसे खास बात यह है कि सिर्फ 5 ग्राम सोने में भी आप इन्हें शानदार और रॉयल लुक के साथ बनवा सकती हैं। चाहे आप मिनिमल डिज़ाइन चाहती हों या थोड़े हैवी वर्क वाला, ये डिज़ाइंस हर मौके पर परफेक्ट लगेंगे।
इस डिजाइन में गोल्ड का एक छोटा सा गोल पेंडेंट होता है, जिस पर राधा-कृष्ण की आकृति बारीकी से उकेरी जाती है। पेंडेंट के चारों ओर मिनी गोल्ड बीड्स लगाकर इसे फिनिशिंग दी जाती है। ब्लैक बीड्स की पतली चेन इसे सिंपल और एलीगेंट बनाती है।
और पढ़ें - 1 ग्राम में पहनें कृष्णा गोल्ड पेडेंट, भारी लगेगी शॉर्ट चेन
अगर आपको भारी पेंडेंट पसंद नहीं, तो राधा-कृष्ण का सिल्हूट (कट-आउट) स्टाइल बेस्ट रहेगा। इस पेंडेंट को हल्का और स्टाइलिश रखने के लिए इसे सिर्फ 5 ग्राम सोने में बनाया जा सकता है, जो ऑफिस और डेली वियर दोनों के लिए परफेक्ट है।
इसमें राधा-कृष्ण के पेंडेंट के किनारों पर छोटे-छोटे क्यूबिक जिरकोनिया (CZ) स्टोन्स जड़े होते हैं, जो इसे ब्राइडल और पार्टी वियर लुक देते हैं। बीच में राधा-कृष्ण की गोल्ड आकृति और किनारों पर चमकदार स्टोन इसे फेस्टिव सीजन के लिए हिट बनाते हैं।
और पढ़ें - स्लिम फिट लगेंगे ब्लैक बीड्स ब्रेलसेट, कम गोल्ड में 5 फैंसी डिजाइन
इस डिजाइन में ब्लैक बीड्स की डबल चेन होती है, और सेंटर में राधा-कृष्ण का बड़ा पेंडेंट लगाया जाता है। इसमें सोने की नक्काशी का काम शानदार तरीके से किया जाता है, जिससे इसे क्लासिक और ट्रेडिशनल टच मिलता है।
इस डिजाइन में गोल्ड पेंडेंट हार्ट शेप का होता है, जिसके अंदर राधा-कृष्ण की आकृति बनाई जाती है। यह लव और डिवोशन दोनों का सुंदर मेल दिखाता है। शादी की सालगिरह या खास मौकों के लिए यह डिज़ाइन बेस्ट है।
और पढ़ें - 2 ग्राम गोल्ड में बनेगी बात, बनवाएं लाइटवेट सुई-धागा इयररिंग
अगर आप चाहती हैं कि आपका मंगलसूत्र थोड़ा यूनिक लगे, तो ब्लैक बीड्स के बीच छोटे पर्ल्स जोड़कर और सेंटर में राधा-कृष्ण का गोल्ड पेंडेंट लगाकर इसे तैयार करवा सकती हैं। यह लुक को सॉफ्ट और एलिगेंट बनाता है।