अगर आप जन्माष्टमी या किसी भी ट्रेडिशनल मौके पर बजट में स्टाइलिश और डिवाइन लुक चाहती हैं, तो 1 ग्राम कृष्णा गोल्ड पेंडेंट शॉर्ट चेन के साथ बेस्ट चॉइस रहेंगे। यह हल्के, खूबसूरत और हमेशा ट्रेंड में रहने वाला ज्वेलरी पीस है।

1 Gram Gold Religious Krishna Pendant: कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार नजदीक आते ही लोग भगवान कृष्ण से जुड़े आभूषण(Krishna Inspired Jewellery) पहनने का खास क्रेज रखते हैं। इनमें सबसे ज्यादा डिमांड में इन दिनों कृष्णा गोल्ड पेंडेंट हैं। अगर आपका बजट ज्यादा नहीं है, तो भी आप सिर्फ 1 ग्राम सोने में भी खूबसूरत पेंडेंट बनवाकर शॉर्ट चेन के साथ पहन सकती हैं। यह न सिर्फ आपको एक डिवाइन और ट्रेडिशनल लुक देगा, बल्कि हल्का होने के कारण रोजाना पहनने में भी आसान रहेगा। शॉर्ट चेन हमेशा पेंडेंट को उभारती है और चेहरे के पास आने से लुक ज्यादा ब्राइट और अट्रैक्टिव लगता है। खासकर जन्माष्टमी जैसे त्योहार में यह पेंडेंट आपके आउटफिट का सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन सकता है। यहां देखें लेटेस्ट और बेस्ट श्रीकृष्णा गोल्ड पेंडेंट डिजाइंस (Krishna Gold Pendant Designs)।

मिनी कृष्णा फ्लूट गोल्ड पेंडेंट डिजाइंस 

गोल्ड में बना छोटा सा फ्लूट (बांसुरी) पेंडेंट चुनें, जिसमें हल्का सा कर्व और टिप पर नन्हा मणी जड़ा हो। ये पेडेंट बहुत नाजुक और आकर्षक लगता है। शॉर्ट चेन में गले के पास पहनने पर यह डिजाइन खासतौर पर साड़ी या प्लेन कुर्ती के साथ रॉयल टच देता है।

और पढ़ें - कभी सोने से भी ज्यादा महंगी थी चांदी, जानें 9 अनसुने फैक्ट

मोर पंख स्टाइल कृष्णा पेंडेंट

मोर पंख को गोल्ड में क्राफ्ट करके इस तरह का डिजाइन आप बनवा सकती हैं। उस पर हरे और नीले रंग की एनामेल वर्किंग देने से पेंडेंट में ग्रेसफुल लगता है। आप इसे जन्माष्टमी पूजा के पारंपरिक लुक के लिए चुन सकती हैं और फेस्टिव लुक को पूरा कर सकती हैं।

गोपाल नाम इंसक्राइब्ड पेंडेंट डिजाइंस 

गोल्ड पर गोपाल या श्रीकृष्ण लिखा हुआ सिंपल सा पेंडेंट, रोजाना पहनने के लिए परफेक्ट है। यह लाइटवेट डिजाइन न केवल धार्मिक भावनाओं को दर्शाता है बल्कि किसी भी डेली आउटफिट के साथ बहुत अच्छा लगता है।

और पढ़ें - स्लिम फिट लगेंगे ब्लैक बीड्स ब्रेलसेट, कम गोल्ड में 5 फैंसी डिजाइन

कृष्णा सिल्हूट गोल्ड पेंडेंट डिजाइंस 

सिर्फ कृष्णा की प्रोफाइल (साइड फेस) की आउटलाइन के साथ मुकुट और फ्लूट का हल्का डिटेलिंग वाला डिजाइन आप चुन सकती हैं। इंडियन और वेस्टर्न दोनों ड्रेस पर ये स्टाइलिश दिखता है। इसकी मिनिमल फिनिश इसे मॉडर्न टच देती है।

माखन हांडी गोल्ड पेंडेंट डिजाइंस 

इस तरह का डिजाइन, त्योहारों में बच्चों और युवाओं दोनों के लिए एक क्यूट और क्रिएटिव ऑप्शन है। आपको इसमें छोटे से गोल्ड पॉट में सफेद इनामेल से माखन इफेक्ट वाले कई डिजाइन मिल जाएंगे। 

और पढ़ें - डायमंड नोज पिंग डिजाइन बजट में, 5K से कीमत शुरू

राधा-कृष्णा ट्विन पेंडेंट 

एक ही पेंडेंट में राधा और कृष्ण का छोटा-सा एनग्रेव्ड सीन, कपल्स के लिए खास और गिफ्टिंग के लिए बेस्ट है। यह डिजाइन पहनने वाले के लुक में रोमांटिक और डिवाइन टच ऐड करता है।

कृष्णा मुकुट गोल्ड पेंडेंट 

गोल्ड के छोटे से मुकुट (क्राउन) में लाल और हरे स्टोन जड़े हुए पैटर्न वाला पेडेंट चुनें। ये त्योहार या शादी जैसे खास मौकों पर गले में भारी और ग्रेसफुल लगता है। इसे मैचिंग झुमके या ब्रेसलेट के साथ पेयर करने पर लुक और भी एलीगेंट हो जाएगा।