
Toe Rings Fashion: पिछले कुछ सालों में ज्वेलरी इंडस्ट्री में क्रांतिकारी बदलाव आए हैं। अब हर ज्वेलरी में एक से बढ़कर एक डिजाइन देखने को मिलते हैं। इन्हीं में एक नाम बिछिया का भी है। सुहागन की पहचान कही जाने वाली बिछिया अब ट्रेडिशनल कट से हटकर मॉडर्न डिजाइनों में उपलब्ध है। इसमें कलरफुल डायमंड जोड़कर इसे और भी आकर्षक बनाया जा रहा है। यहां हम आपको अमेरिकन डायमंड से सजी चांदी की बिछिया डिजाइंस दिखा रहे हैं, जिन्हें आप आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं।
यह सिल्वर बेस वाली अमेरिकन डायमंड बिछिया बेहद एलिगेंट और मॉडर्न लुक देती है। गोल हरे स्टोन के चारों ओर छोटे-छोटे डायमंड की सेटिंग इसकी खूबसूरती बढ़ाती है। ओपन-एंड डिजाइन में एक साइड रेक्टेंगल-कट डायमंड का टच इसे यूनिक बनाता है। शादी, पार्टी या फेस्टिव मौके पर पैरों को स्टाइलिश लुक देने के लिए यह परफेक्ट चॉइस है।
इस बिछिया का ओपन-एंड डिजाइन क्लासी और ट्रेंडी दोनों है। एक साइड पत्ती आकार में अमेरिकन डायमंड की डिटेलिंग है, जबकि दूसरी साइड चमकदार हरे स्टोन से सजी है। सिल्वर बेस इसे सोबर और रॉयल टच देता है। मॉडर्न ब्राइड या फ्यूजन लुक पसंद करने वालों के लिए यह डिजाइन परफेक्ट है।
इसे भी पढ़ें: Silver Kada For Kids: भतीजी को पहनाएं 6 चांदी के कड़े, डिजाइंस देख भाभी भी होंगी खुश
अमेरिकन डायमंड से सजा पर्पल लीफ पैटर्न बिछिया बेहद प्यारा लगता है। पर्पल के साथ-साथ इसमें ग्रीन स्टोन भी जड़े गए हैं। एडजस्टेबल डिजाइन होने के कारण यह किसी भी साइज की पैर की उंगली में फिट हो सकती है। नई-नवेली दुल्हन के लिए यह डिजाइन एकदम परफेक्ट है।
पर्पल अमेरिकन डायमंड से तैयार इस बिछिया में फ्लावर के साथ-साथ लीफ पैटर्न भी स्टोन से बनाया गया है। त्योहारों और खास मौकों के लिए यह डिजाइन बेहतरीन है। इसका साइज थोड़ा बड़ा है, जिससे पैरों की खूबसूरती और भी निखर जाती है।
सिल्वर बेस पर बनी इस बिछिया में अमेरिकन डायमंड के साथ पिंक और ग्रीन स्टोन जड़े हैं। गोल फ्लोरल पैटर्न में पत्तियों का आकार इसे ट्रेडिशनल और मॉडर्न का सुंदर मेल बनाता है। शादी और त्योहारों में पैरों की शोभा बढ़ाने के लिए यह डिजाइन परफेक्ट है।
इस ओवल शेप बिछिया में सेंटर में पिंक स्टोन और चारों ओर ग्रीन व पिंक स्टोन की डिटेलिंग की गई है। सिल्वर मेटल और मल्टीकलर स्टोन का कॉम्बिनेशन इसे रॉयल लुक देता है। ब्राइडल और फेस्टिव दोनों मौकों पर यह बिछिया बेहद अट्रैक्टिव लगेगी।
इसे भी पढ़ें: कम दाम में दिखेंगी रूप की रानी! सस्ते में खरीद कर पहनें 4 अमेरिकन डायमंड स्टड्स