Aditi Rao Hydari Jewellery: चांदबाली से झुमका तक, पहनें अदिति राव हैदरी से शानदार जूलरी देखने वाले कहेंगे वाह

Published : Aug 28, 2025, 11:15 PM IST
Aditi Rao Hydari gold jewellery Ganesh Visarjan appearance

सार

Aditi Rao Hydari Jewellery For Festive Look: तीज-त्योहारों की शुरुआत हो चुकी है, ऐसे मे अब गणेश चतुर्थी के बाद गणेश विसर्जन और नवरात्रि दिवाली समेत कई सारे त्यौहार आने वाले हैं। इन त्यौहारों में आप लोकन नहीं बल्कि सेलेब्स स्टाइल जूलरी वियर करें।

Aditi Rao Hydari Necklace And Earrings: त्योहारों की शुरुआत के साथ ही लड़कियों और महिलाएं में आउटफिट, मेकअप, लुक और जूलरी की टेंशन बढ़ जाती है। लेकिन अगर आप टेंशन में हैं, तो आज हम आपकी सारी परेशानी और टेंशन को दूर करने वाले हैं। अपनी सगाई और शादी के बाद अदिति राव हैदरी सोशल मीडिया में काफी ज्यादा पॉपुलर और ट्रेंड में थीं। अगर आपको भी अदिति राव हैदरी पसंद है, या उसकी स्टाइल और फैशन पसंद है तो ये आर्टिकल आपके लिए ही है। यहां आज हम आपके साथ अदिति राव हैदरी के कुछ ट्रेंडी जूलरी पीस शेयर करेंगे, जिसे आप आने वाले इवेंट और ओकेजन में पहन सकती हैं। इयररिंग के ये डिजाइन दिखने में बेहद कमाल के और पहनने में शानदार चीज है। खास बात ये है कि इन जूलरी को आप न सिर्फ फेस्टिवल में पहन सकती हैं, बल्कि आने वाले वेडिंग ओकेजन में भी वियर सकती हैं।

फेस्टिवल में पहनें अदिति राव हैदरी से शानदार जूलरी (Aditi Rao Hydari traditional jewellery style for Ganesh Visarjan)

कुंदन पोल्की झुमका

कुंदन पोल्की झुमका की ये डिजाइन सालों से ट्रेंड में है, और आगे भी ट्रेंड में रहेगी। इस तरह के डिजाइन फेस्टिवल और शादी दोनों में ही शानदार लगती है। कुंदन में पोल्की वाली ये डिजाइन आपके हर एथनिक वियर के साथ क्लासी लगेगी। झुमका में आपको एक नहीं कई सारे हैवी और छोटे डिजाइन मिल जाएंगे।

इसे भी पढ़ें- सेलिब्रिटी स्टाइल झुमका की ये डिजाइन राखी से नवरात्रि दिवाली तक, हर फेस्टिवल के लिए बेस्ट

गोल्ड जूलरी सेट

गोल्ड जूलरी का ट्रेंड फिर से लौट आया, सेलेब्स ही नहीं बाकी लोग भी साड़ी, सूट और लंहगा के साथ गोल्ड नेकलेस, इयररिंग्स और बैंगल्स पहनना पसंद कर रहे हैं। खास बात ये है कि ये आपको बेंटेक्स में भी मिल जाएगी और प्योर गोल्ड में भी इसे खरीद सकते हैं।

चोकर सेट विथ हैवी झुमका

चोकर के साथ झुमका वाली ये डिजाइन आपको एडी, कुंदन-पोल्की, साउथ इंडियन पिंक और ग्रीन कुंदन ते अलावा स्टोन वर्क के साथ कई डिजाइन में मिल जाएगी, जो देगी आपको ग्लैमरस लुक।

इसे भी पढ़ें- सिल्वर झुमका की फैंसी डिजाइन, साड़ी-सूट संग लगेंगे बेजोड़

हैवी लॉन्ग चांदबाली

चांदाबाली का क्रेज अभी बहुत ज्यादा है। आप भी इस तरह के चांदबाली को साड़ी या सूट के साथ बिना नेकलेस के वियर कर ग्लैमरस लुक पा सकती हैं। इस तरह के चांदबाली कुंदन, पर्ल और स्टोन समेत कई पैटर्न में मिल जाएंगे।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Bigg Boss से सीधे वॉर्डरोब में ! चुनें फरहाना से 6 इयररिंग्स
1K में खरीदें चांदी की बिछिया, डेली वियर में सुहाग करें फ्लॉन्ट