
ब्रेसलेट एक बहुत ही स्टाइलिश गोल्ड गहना होता है। यह न सिर्फ हाथों की खूबसूरती बढ़ाता है बल्कि हर ड्रेस के साथ आसानी से पहना भी जा सकता है। लेकिन अक्सर महिलाएं ब्रेसलेट खरीदते समय उसकी फिटिंग को लेकर परेशान रहती हैं। कई बार ब्रेसलेट ढीला या टाइट हो जाता है। ऐसे में एडजस्टेबल गोल्ड ब्रेसलेट सबसे अच्छा ऑप्शन हैं। ये हल्के वजन में भी मिल जाते हैं और इनकी फिटिंग की कोई झंझट नहीं रहती। आज यहां हम बता रहे हैं 4 ग्राम के अंदर मिलने वाले बेहतरीन एडजस्टेबल गोल्ड ब्रेसलेट डिजाइंस, जिन्हें आप अपने लिए या गिफ्ट में देने के लिए ले सकती हैं।
एडजस्टेबल गोल्ड ब्रेसलेट ऐसे ब्रेसलेट होते हैं जिनकी लंबाई को अपने हाथ के हिसाब से छोटा या बड़ा किया जा सकता है। इसमें पीछे की तरफ चेन या धागा लगा होता है, जिससे इसे आसानी से एडजस्ट किया जा सकता है। ये हर उम्र की महिला के लिए और रोजाना पहनने के लिए परफेक्ट होते हैं।
यह ब्रेसलेट बिल्कुल पतली चेन जैसा दिखता है। इसकी डिजाइन सिंपल होती है लेकिन पहनने पर बहुत सुंदर लगती है। इसके पीछे छोटी सी एडजस्ट करने वाली चेन होती है, जिससे आप इसे अपनी कलाई के हिसाब से ढीला या टाइट कर सकती हैं। रोजाना ऑफिस जाने के लिए या कॉलेज गर्ल्स के लिए यह ब्रेसलेट परफेक्ट है।
और पढ़ें - मंगलसूत्र संग ब्रेसलेट का मजा, खरीदें ब्लैक बीड्स वाले डिजाइन
इस ब्रेसलेट में छोटे-छोटे गोल्ड के मोती लगे होते हैं जो इसे ट्रेडिशनल और मॉडर्न का सुंदर कॉम्बो बनाते हैं। इसकी एडजस्ट करने वाली डोरी बहुत मजबूत होती है और यह आसानी से खराब नहीं होती। किसी भी त्योहार या फंक्शन में इसे पहन सकती हैं।
अगर आपको डिजाइनिंग वाला ब्रेसलेट पसंद है तो फ्लॉवर डिजाइन का एडजस्टेबल ब्रेसलेट लें। इसमें छोटे फूल बने होते हैं और बीच में पतली चेन रहती है। यह बहुत हल्का होता है और सिर्फ 3-4 ग्राम तक में बन जाता है। इसे आप किसी भी कुर्ती, साड़ी या वेस्टर्न ड्रेस के साथ पहन सकती हैं।
और पढ़ें - बीवी को बर्थडे पर पहनाएं गोल्ड चेन, चुपके से खरीदें 4 स्लीक डिजाइन
इस तरह के ब्रेसलेट की डिजाइन में बीच में पतली सी गोल्ड की रॉड लगी होती है और दोनों तरफ चेन रहती है। यह देखने में बिलकुल यूनिक लगता है। इसका एडजस्ट करने वाला हिस्सा भी मजबूत होता है। रोजाना पहनने के लिए यह अच्छा ऑप्शन है क्योंकि इसकी पकड़ अच्छी रहती है।